
रांची: Daru Ghotala News झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित प्रियदर्शी उरांव से ईडी ने गुरुवार को लंबी पूछताछ की। रोहित दिन के 11 बजे रांची जोनल आफिस पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, एजेंसी ने शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी की कंपनी में पार्टनरशिप व कारोबार साझेदारी के संबंध में पूछताछ की। शराब के थोक कारोबार को लेकर विभागीय आपत्ति के बाद वित्त विभाग ने इसे मंजूरी दी थी। इस मामले में भी रोहित से पूछताछ हुई।
Daru Ghotala News हालांकि पूछताछ के दौरान रोहित उरांव ने क्या बताया है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। गौरतलब है कि 23 अगस्त को ईडी ने रोहित उरांव की शराब कारोबार में दखल की वजह से उनके पिता रामेश्वर उरांव के आवास पर भी छापेमारी की थी। इसमें 30 लाख रुपये बरामद हुए थे। ईडी ने इन पैसों के स्रोत के बारे में सवाल पूछे।
Daru Ghotala News साझेदारों के राज पूछ रही ईडी
Daru Ghotala News झारखंड में शराब के थोक कारोबार में घोटाले को लेकर ईडी लगातार शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से पूछताछ कर रही है। अबतक आठ से अधिक बार तिवारी से ईडी पूछताछ कर चुकी है। वहीं उसके लिंक में आए एक दर्जन से अधिक लोगों से ईडी ने अलग-अलग पूछताछ की है। योगेंद्र तिवारी से ईडी उसकी शेल कंपनियों व कारोबारी साझीदारों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। योगेंद्र ईडी को कोई खास जानकारी नहीं दे रहा है, ऐसे में संभव है कि उसके खिलाफ एजेंसी आगे कठोर कार्रवाई कर सकती है। ईडी ने शराब घोटाले में देवघर व दुमका के ही आधा दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की है। योगेंद्र व उसके भाई अमरेंद्र के स्टाफ व नजदीकी भी इसमें शामिल हैं।
19 जिलों में शराब के ठेके हासिल किए थे
Daru Ghotala News योगेंद्र तिवारी ने साल 2021 में जामताड़ा-मिहिजाम में सिंडिकेट बनाकर 19 जिलों में शराब के थोक कारोबार से जुड़े ठेके हासिल किए थे। इन कंपनियों के निदेशक व साझीदारों से आने वाले दिनों में ईडी पूछताछ करेगी। ईडी सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी शुक्रवार को भी योगेंद्र तिवारी व कुछ अन्य लोगों से शराब घोटाले में पूछताछ करेगी।
Read More: दिग्गज BJP नेता की हार्ट अटैक से मौत, इस विधानसभा सीट से टिकट लेने के लिए कर रहे थे कोशिश