18.5 C
Munich
Tuesday, May 30, 2023

South Indian फिल्म में ‘विलेन’ बनना चाहते हैं डेविड वॉर्नर, रश्मिका मंदाना, अल्लू अर्जुन और महेश बाबू संग करना चाहते हैं मूवी

Must read

david warner wants play bad guy in telugu movie इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ पहुंचाने में नाकाम रहे डेविड वॉर्नर अब फिल्मों में बैड ब्वॉय (विलेन) बनना चाहते हैं। डेविड वार्नर को लगता है कि वह अभिनेता महेश बाबू, अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ किसी तेलुगु जासूसी फिल्म में ‘अच्छे खलनायक’ बन सकते हैं।

david warner wants play bad guy in telugu movie डेविड वॉर्नर ने गौरव कपूर द्वारा होस्ट किए गए शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ पर कहा, ‘मेरी ड्रीम कास्ट में महेश बाबू, अल्लू अर्जुन और एक महिला अभिनेत्री रश्मिका मंधाना होंगी। उन्होंने अल्लू के साथ काम किया है।’ शो में बातचीत के दौरान डेविड वॉर्नर ने गौरव से बताया कि उन्हें तीन हिंदी गाने ही आते हैं।

david warner wants play bad guy in telugu movie डेविड वॉर्नर ने कहा, ‘मैं बैड ब्वॉय का अभिनय करूंगा। मैं बैड ब्वॉय का ही किरदार निभाना चाहता हूं। यही मेरी फितरत है।’ डेविड वॉर्नर ने बताया कि कैसे उन्हें सबसे पहले टिकटॉक पर वीडियो बनाने की लत लगी और उन्होंने अपने वीडियोज में भारतीय गानों पर परफॉर्म करना क्यों शुरू किया। डेविड वॉर्नर ने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि टिकटॉक क्या है। सभी लड़के वर्षों से इस पर थे। बस स्क्रॉल, स्क्रॉल करना। फिर कोविड-19 (COVID-19) महामारी आई। मैंने सोचा चलो टिकटॉक पर चलते हैं और देखते हैं कि क्या होता है।’

david warner wants play bad guy in telugu movie डेविड वॉर्नर ने बताया, ‘किसी ने मुझसे पूछा क्या आप कोई एक गाना कर सकते हैं? मैं केवल ‘शीला की जवानी’, ‘मैं तेरा हीरो’ और ‘छम्मक छल्लो’ जानता था। ये केवल तीन गाने थे जिन्हें मैं जानता था। लाखों मिलने अनुरोध के बाद हमने ‘शीला की जवानी’ पर परफॉर्म किया।’ डेविड वॉर्नर ने बताया, ‘हैदराबाद प्रशंसकों ने अनुरोध किया ‘क्या आप बट्टा बोम्मा कर सकते हैं?’तो फिर हमने वह किया और यह बैलिस्टिक हो गया।’

david warner wants play bad guy in telugu movie

david warner wants play bad guy in telugu movie डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह इंस्टाग्राम पर अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। वह साउथ की कई फिल्मों के सीन पर मॉर्फ्ड वीडियो भी बना चुके हैं। यूजर्स ने उनके इन वीडियो को काफी पसंद करते हैं। यही नहीं, वह पंजाबी, हिंदी गानों को लेकर भी इंस्टाग्राम पर रील बना चुके हैं।

david warner wants play bad guy in telugu movie

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

12111/114spot_img

Latest article