DC के खिलाफ हार के बाद धोनी ने बताया कहां है सुधार की जरूरत

दुबई
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2020 के 7वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 44 रन से हरा दिया। सुपर किंग्स के कप्तान (Mahendra Singh Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को बल्लेबाजी का न्योता दिया। शुक्रवार को दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) पर खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) की हाफ सेंचुरी की मदद से तीन विकेट पर 175 रन का स्कोर बनाया। जवाब में चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 131 रन ही बना सकी। धोनी ने माना कि यह मुकाबला उनके लिए अच्छा नहीं रहा। उन्होंने कहा कि मैदान पर ओस नहीं पड़ी लेकिन विकेट धीमा जरूर हो गया था।

मैच प्रजेंटेशन के दौरान धोनी ने कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी में कमी है जो खल रही है। धीमी शुरुआत के बाद रनरेट काफी बढ़ जाता है जिससे दबाव में इजाफा होता है, हमें इसका इलाज तलाशना होगा।’ अपनी टीम कॉम्बिनेशन के बारे में धोनी ने कहा कि हमें टीम कॉम्बिनेशन को लेकर साफ नजरिये के साथ उतरना होगा। अगले मैच में जब रायुडू लौट आएंगे तो शायद टीम का संतुलन बेहतर हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘रायुडू के आने से हम शायद एक अतिरिक्त गेंदबाज को मौका दे पाएंगे।’

देखें स्कोरकार्ड-

क्या चूक हुई इस बारे में बात करते हुए धोनी ने कहा, ‘हमारे पास एक बल्लेबाज कम रहा तो बाकी खिलाड़ियों को आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी होगी। हमें गेंदबाजी में अपनी लेंथ, लाइन और पेस में सुधार करना होगा।’

धोनी स्पिनर्स के कप्तान माने जाते हैं। यूएई की धीमी विकेटों पर उन्हें अपने स्पिनर्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रही होगी। हालांकि चेन्नै के स्पिनर्स अभी तक अपना रंग नहीं दिखा पाए हैं। इस बारे में धोनी ने कहा, ‘स्पिनर्स अभी तक रंग में नहीं आए हैं। हम अच्छी गेंदें तो फेंक रहे हैं लेकिन बहुत ज्यादा बाउंड्री भी दे रहे हैं।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours