DC vs CSK: हेटमायर की धमाकेदार पारी की बदौलत आखिरी ओवर के में जीती दिल्ली कैपिटल्स, रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को 3 विकेट से हराया

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्कः- इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 50वां मैच पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 पर काबिज दिल्ली कैपिटल्सऔर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के बीच खेला गया। जहां दिल्ली कैपिटल्स ने दो गेंदें शेष रहते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया है।

बल्लेबाजी के लिये मुश्किल मैदान पर दोनों टीमों के बॉलर्स ने शानदार प्रदर्शन किया जिसके चलते फैन्स को एक बार फिर से लो स्कोरिंग थ्रिलर मैच देखने को मिला। दिल्ली ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इसके जवाब में चेन्नई की टीम ने अंबाती रायुडू की अर्धशतकीय पारी के दम पर 136 रन का स्कोर बनाया। वहीं दिल्ली की तरफ से अक्षर पटेल ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।

137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और टीम ने 100 रन के अंदर ही अपने छह विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद शिमरोन हेटमायर ने शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे। हेटमायर 18 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद रहे।

इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम के 20 अंक हो गये हैं और अब उसका प्लेऑफ में टॉप पर रहते हुए क्वालिफाई करना तय हो गया है। अब अगर वह आरसीबी के खिलाफ अपना आखिरी मैच हार भी जाती है तब भी 20 अंक के साथ टॉप 2 बनी रहेगी। वहीं पर सीएसके की टीम को अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स का सामना करना है जिसमें जीत हासिल कर वह टॉप 2 में रहना चाहेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours