प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के भाई पर जानलेवा हमला, 3 बार कार से कुचलने की कोशिश; 5 गिरफ्तार

1 min read

ग्वालियर,मध्यप्रदेशः Deadly attack on Energy Minister Brother: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह के छोटे भाई पर जानलेवा हमला हुआ है। ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री के भाई को कार से रौंदने की कोशिश की गई। घटना की जानकारी देते हुए ऊर्जा मंत्री ने बताया कि कल रात को मेरे भाई के ऊपर तीन बार गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज CCTV के आधार पर पांच हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।

Deadly attack on Energy Minister Brother यह पूरा मामला शहर के थाना पुरानी छावनी क्षेत्र का है। जहां शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री के छोटे भाई सतेंद्र उर्फ बबलू तोमर को कार से कुचलने की कोशिश की गई। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि हमने पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा है। घटना के पीछे कौन हैं और उनका क्या कारण है। इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

नशे में थे आरोपी- पुलिस

Deadly attack on Energy Minister Brother पुलिस के मुताबिक कुछ लोग शुक्रवार रात फैमिली रेस्टोरेंट पर शराब पीकर दो कार से उधम मचा रहे थे। जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो आरोपी झगड़ा करने लगे। पुलिस के मुताबिक आरोपी 6 थे, जिनमें से 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी गाड़ी लेकर फरार है। इनके आपराधिक रिकॉर्ड और मकसद की जांच की जा रही है। सभी आरोपी मुरैना के बताए जा रहे हैं।

Deadly attack on Energy Minister Brother

Deadly attack on Energy Minister Brother शराब के नशे में धुते आरोपी स्कॉर्पियो और एलेंजर कार में बर्थडे पार्टी मना रहे थे। रेस्टोरेंट स्टाफ ने जब युवकों को रोका तो उसपर हमलावर हो गए और स्टाफ के साथ मारपीट कर दी। जब ऊर्जा मंत्री के छोटे भाई सतेंद्र उर्फ बबलू तोमर ने समझाने की कोशिश की तो उनपर 3 बार कार चढ़ाने की कोशिश की गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours