दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ः- attack on Newton actor Mangal Kunjam बस्तर के चुनाव पर आधारित बॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘न्यूटन’ के एक्टर मंगल कुंजाम पर जानलेवा हमला हुआ है। दंतेवाड़ा के एक नक्सल प्रभावित गांव में उनकी पिटाई की गई है। हालांकि, किसी तरह से वे वहां से जान बचाकर भाग निकले। मंगल ने बताया कि,अपने दोस्त के साथ उसके काम के सिलसिले में टिकनपाल गांव गए हुए थे। लेकिन, इस बीच 15 से 20 लोगों ने लाठी-डंडे से अचानक उनपर जनलेवा हमला कर दिया। हालांकि, इस घटना की अब तक FIR दर्ज नहीं हुई है। मामला किरंदुल थाना क्षेत्र का है।
attack on Newton actor Mangal Kunjam
attack on Newton actor Mangal Kunjam मंगल ने बताया कि 2 दिन पहले मैं अपने एक दोस्त के साथ दंतेवाड़ा जिले के अंदरूनी गांव टिकनपाल गया हुआ था। दोस्त मित्तल कंपनी का वेस्ट डस्ट (मिट्टी) को बाहर डंप करवाने का ठेका लिया है। गांव वालों की सहमति से ये डस्ट टिकनपाल गांव में डंप किया जा रहा था। सड़क बनाने, गड्ढों को भरने के लिए इसका उपयोग कर रहे थे। इसी काम को देखने के लिए जब गांव गए तो अचानक कुछ लोगों ने हम पर हमला कर दिया। लाठी-डंडे से हमें बेरहमी से पीटा। हालांकि इस बीच हमने किसी तरह से अपनी जान बचाई और वहां से फौरन निकल आए।
attack on Newton actor Mangal Kunjam उन्होंने आगे कहा कि जब मैंने अपने दोस्त से भी पूछा की हमारे ऊपर इस तरह का हमला क्यों हुआ? तो उसने कहां कि, गांव के कुछ एक दो लोग अपने निजी स्वार्थ के चलते मिट्टी डंप करवाने का विरोध कर रहे थे। हालांकि अन्य ग्रामीण राजी थे। शायद यही वजह होगी कि हम पर जानलेवा हमला करवाया गया होगा। मंगल का कहना है कि फिलहाल इस संबंध में अभी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। गांव वाले भी हमारे ही लोग हैं, किसी ने उन्हें भड़काया है। शुक्रवार को गांव के ग्रामीणों के साथ एक बैठक रखी गई है। उस बैठक में जो भी निर्णय होगा उसके बाद ही कुछ किया जाएगा।
यह थी फिल्म न्यूटन की कहानी
attack on Newton actor Mangal Kunjam फिल्म बस्तर में होने वाले चुनाव पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि यहां पोलिंग पार्टी, पुलिस जवानों को कितनी मुश्किलों का सामना कर इलेक्शन करवाना होता है। साल 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। न्यूटन फिल्म में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार में है। जबकि, बस्तर के दंतेवाड़ा जिले के रहने वाले मंगल कुंजाम ने पत्रकार भी भूमिका निभाई थी।