WTC Final : बीसीसीआई WTC फाइनल में इस खतरनाक बॉलर की करा सकती है एंट्री, रफ्तार ऐसी की सभी के उड़ा दे होश

1 min read

Deadly bowler Mukesh Kumar WTC Final Team India : नई दिल्ली। टीम इंडिया आईपीएल के तुरंत बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेलेने के लिए इंग्लैंड का रवाना हो जाएगी. 7 से 11 जून तक टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा. बीसीसीआई ने भी WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. जिसमें कुल 15 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली कैपिटल्स के घातक गेंदबाज़ मुकेश कुमार को टीम इंडिया को बड़ा मौका मिल सकता है.

Deadly bowler Mukesh Kumar WTC Final Team India : इन दिनों वो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं और अपनी गेंदबाजी से प्रभावित भी कर रहे हैं. उनकी इस प्रतिभा को देखते हुए बीसीसीआई उनकी एंट्री डब्ल्यूटीसी फाइनल में करा सकती है.

 

Deadly bowler Mukesh Kumar WTC Final Team India : गौरतलब है कि बीसीसीआई ने डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में तेज़ गेंदबाज़ की भूमिका में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव जैसे घातक खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. अगर सिराज या शमी चोट के कारण बाहर हो जाते हैं तो मुकेश कुमार (Mukesh kumar) को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है. मुकेश कुमार ने अपनी पेस से इस बार सभी को प्रभावित किया है. अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह विरोधी टीम को पानी पिला सकते हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के घातक गेंदबाज़ मुकेश कुमार को टीम इंडिया के स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में मौका मिल सकता है. मुकेश आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शानदार गेंदबाज़ी कर रहे हैं.

WTC Final के लिए भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा, (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, केएस भरत, अजिंक्य रहाणें, शुभमन गिल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, चेतेश्वर पुजारा,

संभावित स्टैंडबाई खिलाड़ी

ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज़ खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours