नई दिल्ली: Delhi Auto Taxi Fare Notification दिल्ली सरकार ने ऑटो-टैक्सी किराए की नई दरें तय कर दी है। सरकार ने बुधवार को नई दरों को अधिसूचित किया। नई दरों के मुताबिक, ऑटो मीटर अब 25 रुपये के बजाय 30 रुपये से शुरू होगा और इसके बाद प्रति किलोमीटर किराया 9.5 रुपये के बजाय 11 रुपये वसूला जाएगा। यही नहीं लोगों को अब नॉन एसी टैक्सी के लिए शुरुआती न्यूनतम किराया 40 रुपये देना होगा और इसके बाद 17 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से चार्ज वसूला जाएगा। पहले यह शुल्क 14 रुपये प्रति किलोमीटर था। वहीं एसी टैक्सी का किराया 16 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।
Read More: आपस में जुड़ी जुड़वां बच्चियों का जन्म, देखकर डॉक्टर्स ने कही ऐसी बात, शरीर के ये अंग हैं अलग-अलग
Delhi Auto Taxi Fare Notification
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऑटो-टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब पर असर पड़ेगा। ऑटो-टैक्सी चालक लंबे अर्से से दिल्ली सरकार से किराए में बढ़ोतरी किए जाने की मांग कर रहे थे। ऑटो-टैक्सी चालकों का कहना था कि ऐसे में जब सीएनजी पर उन्हें ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है तो किराए में भी बढ़ोतरी की जानी चाहिए। दिल्ली सरकार ने किराए में बढ़ोतरी करने का यह फैसला एमसीडी चुनाव के बाद लिया है। यह बढ़ोतरी ऐसे वक्त में की गई है जब लोग पहले ही महंगाई की तगड़ी मार झेल रहे हैं। हाल ही में दिल्ली एनसीआर में दूध की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी गई थी।
Read More: बड़े बदतमीज हैं इस होटल के वेटर! खाना परोसने के बाद दिखाने लगते हैं शरीर का ये अंग, परिवार के साथ जाने से पहले सोच लें 100 बार
Delhi Auto Taxi Fare Notification दिल्ली सरकार ने दिल्ली एनसीआर में CNG के लगातार बढ़ते दामों को देखते हुए यह फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने ऑटो टैक्सी चालकों की मांग पर एक कमेटी का गठन किया था। सरकार का कहना है कि कमेटी की शिफारिशों के बाद किराए में बढ़ोतरी पर निर्णय लिया गया है। संशोधित टैक्सी और ऑटो किराए की दरों को नोटिफाई भी कर दिया गया है। नए रेट के मुताबिक, अब ऑटो का मीटर पहले डेढ़ किमी के बाद 25 के बजाय 30 रुपए पर डाउन होगा। इसके बाद यात्री को प्रति किलोमीटर 9.5 रुपए के बजाय 11 रुपया की दर से किराया देना होगा।
Read More: खत्म हो जाएगा Gpay-PhonePe का दौर! BHIM UPI यूजर्स के लिए मोदी सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान
Delhi Auto Taxi Fare Notification वहीं नॉन एसी टैक्सियों के किराए की शुरुआत 40 रुपए से होगी। इसके बाद यात्रियों को प्रति किलोमीटर 17 रुपए के हिसाब से किराया चुकाना होगा। इससे पहले नॉन एसी टैक्सियों के यात्रियों को 14 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया देना पड़ता था। वहीं एसी टैक्सी से सफर करने वाले यात्रियों को अब 20 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान करना होगा। पहले यह दर 16 रुपए प्रति किलोमीटर निर्धारित थी। उपराज्यपाल की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद सरकार ने किराए में बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
Auto Taxi Fare Delhi by दीपक दिल्लीवार on Scribd