Today Corona Update: राजधानी में कोरोना ब्लास्ट, एक ही दिन में मिले 1300 से अधिक नए संक्रमित, पांच की मौत

1 min read

नई दिल्ली: Delhi Corona Update देश की राजधानी में आज शनिवार को पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirous) के संक्रमण में 15 महीनों में सबसे बड़ी उछाल देखी गई है. दिल्ली में आज 31.9 प्रतिशत की सकारात्मक दर के साथCOVID-19 के 1,396 मामले दर्ज किए गए, जो 15 महीनों में सबसे अधिक है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल 14 जनवरी को सकारात्मकता दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की थी. सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 4,631 हो गई है. आज दिल्ली में कोरोना से पांच मौतें भी हुई हैं. वहीं, महाराष्ट्र में आज 660 नए मामले सामने आए और दो मौतें हुईं. सक्रिय मामले 6,047 हैं. एक अधिकारी ने बताया, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,396 नए मामले सामने आए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है. संक्रमण दर बढ़कर 31.9 प्रतिशत हो गई है.

Delhi Corona Update 31.9 प्रतिशत की सकारात्मक दर 15 महीनों में सबसे अधिक

Delhi Corona Update शहर सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को 31.9 प्रतिशत की सकारात्मक दर के साथ COVID-19 के 1,396मामले दर्ज किए गए, जो 15 महीनों में सबसे अधिक है. शहर ने पिछले साल 14 जनवरी को सकारात्मकता दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की थी.

दिल्ली का COVID-19 टैली 20,21,593 पर

Delhi Corona Update नए मामलों के साथ दिल्ली का COVID-19 टैली 20,21,593 पर चढ़ गया. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि पांच ताजा मौतों से मरने वालों की संख्या 26,560 हो गई है. नवीनतम घातक घटनाओं में से, COVID-19 एक मामले में मृत्यु का प्राथमिक कारण था, जबकि अन्य चार में यह आकस्मिक था. बुलेटिन के मुताबिक, ताजा मामले पिछले दिन किए गए 4,376 परीक्षणों में से सामने आए.

Delhi Corona Update

Delhi Corona Update शुक्रवार को विभाग ने बुलेटिन जारी नहीं किया. दिल्ली ने गुरुवार को 27.77 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ 1,527 COVID-19 मामले दर्ज किए और दो मौतें हुईं. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मामलों की दैनिक संख्या बुधवार को सात महीने से अधिक समय में पहली बार 1,000 को पार कर गई, जबकि सकारात्मकता दर 23.8 प्रतिशत थी.

Delhi Corona Update

भारत में सुबह कोविड-19 के 10,753 नए मामले सामने आए, उपचाराधीन मरीज 53,720

Delhi Corona Update भारत में आज शनिवार को सुबह बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,753 नए मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 53,720 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 27 और मरीजों के दम तोड़ने के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,091 पर पहुंच गई.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours