‘पूरा देश दिवालिया हो जाएगा’, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की Covid-19 मृतकों को 1 करोड़ मुआवजे की मांग

1 min read

नई दिल्ली: Delhi High court : कोरोना काल में मार गए लोगों के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मांग को खारिज करते हुए कहा कि इससे देश दिवालिया हो जाएगा।

Read More : विजय देवरकोंडा के बाद अब थलापति विजय संग रोमांस करेंगी नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना, फिल्म लॅान्च की तस्वीरें हुई वायरल

लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस नवीन चावला की खंडपीठ ने शुरुआत में कहा कि पूरा देश दिवालिया हो जाएगा। हाईकोर्ट ने आगे कहा कि पीड़ितों के परिवारों को मुआवजे के भुगतान के संबंध में पहले से ही एक नीति है और इसे सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दी है।

Delhi High court : बता दें कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) द्वारा तैयार दिशानिर्देशों के अनुसार, कोविड-19 मौतों के लिए अनुग्रह मुआवजा 50,000 रुपये तय किया गया है, जिसका भुगतान राज्यों द्वारा राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से किया जाएगा।

Read More : ‘मेरी पत्नी जींस-टॉप पहनती है’ बच्चे की कस्टडी मुझे दी जाए, पिता की दलील पर हाई कोर्ट ने दिया ये जवाब

हाईकोर्ट ने कहा कि हमारे विचार में कोविड-19 के कारण मारे गए लोगों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि का भुगतान करने का निर्देश देने का अधिकार इस अदालत के पास नहीं है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

जानकारी के लिए बता दें कि यह फैसला जून, 2021 में डॉ. विद्योत्तमा झा द्वारा दायर एक रिट याचिका पर आया है जिसमें महामारी के पीड़ितों को मुआवजा देने की नीति की मांग की गई थी। अदालत ने पहले से ही नीति लागू होने का हवाला देते हुए याचिका का निस्तारण कर दिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours