Delhi Metro Deepfake Video: मेट्रो में होली खेलती लड़कियों के वीडियो के पीछे क्या है सच्चाई? DMRC ने दी सफाई

1 min read

Delhi Metro Deepfake Video पिछले कुछ समय से दिल्ली मेट्रो अपने अच्छे काम की वजह से कम उल्टी-सीधी चीजों की वजह से ज्यादा सुर्खियों में रहती है। मेट्रो के अंदर कभी डांस तो कभी रोमांस के वायरल होते वीडियो ने DMRC की साख पर दाग लगाने का काम किया है। दरअसल, मेट्रो के अंदर किसी भी तरह के कैमरा गतिविधि पर रोक होती है, लेकिन आए दिन मेट्रो के अंदर के वीडियो वायरल होते हैं और चर्चा का विषय बनते हैं। ऐसा ही एक वीडियो 2 दिन से तेजी से वायरल है।

क्या है वायरल वीडियो में?

Delhi Metro Deepfake Video सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मेट्रो के अंदर का है जिसमें दो लड़कियां ‘अश्लीलता’ के साथ एक-दूसरे को रंग लगा रही हैं। ये दोनों लड़कियां कोच के अंदर नीचे बैठी हैं और ‘रंग लगा दे’ गाने पर रील बना रही हैं। वीडियो में दोनों लड़कियां अश्लीलता के साथ एक-दूसरे को रंग लगा रही हैं। वायरल वीडियो पहली नजर में देखने पर एकदम सच ही नजर आ रहा है, लेकिन इसके पीछे की सच्चाई कुछ और है।

असली नहीं है वीडियो

बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने DMRC को ट्रोल करना शुरू कर दिया। साथ ही कई लोगों ने तो भर-भरकर गालियां भी दीं। लोगों ने कहा कि अब मेट्रो के अंदर यही देखना बाकि रह गया था क्या? ट्रोलिंग के बाद DMRC को इस मामले पर सफाई देनी पड़ी। शनिवार शाम को एक ऑफिशियल बयान में DMRC ने कहा, “प्रथम दृष्टया, मेट्रो के अंदर इस वीडियो की शूटिंग की प्रामाणिकता भी संदिग्ध लगती है क्योंकि इस कंटेंट को बनाने के लिए डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।”

Delhi Metro Deepfake Video यात्रियों को DMRC की नसीहत

DMRC ने कहा कि यात्री जागरूकता को बढ़ाने के लिए हम लोगों से यह अपील करते हैं कि ट्रेन कोच के अंदर रील्स व वीडियो न बनाएं। हमारा यात्रियों से अनुरोध है कि वह ऐसी किसी गतिविधि में शामिल न हों जिससे कि अन्य यात्रियों को परेशानी उठानी पड़े। DMRC ने आगे कहा कि कोई अगर इस तरह की वीडियो बनाता हुआ दिखता है तो तुरंत इसकी सूचना हमें दें, हम इस तरह की रील्स बनाने के बिल्कुल पक्ष में नहीं हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours