देर रात सड़कों पर गेड़ी मार रहे थे 28 बाइकर्स, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक, देखें Video

1 min read

Delhi Police arrested 28 bikers सोशल मीडिया पर रील बनाने के मकसद से अक्सर युवक गलत तरीके से वाहन चलाते दिखाई पड़ते रहते हैं। पुलिस और ट्रैफिक विभाग की लगातार चेतावनी के बाद भी ये युवक नियमों की धज्जियां उड़ाते रहते हैं। अब दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही एक बाइकर्स गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस ने एक साथ 28 दोपहिया वाहनों को उनपर सवार लोगों के साथ पकड़ा है। ये सभी देर रात लापरवाही से वाहन चला रहे थे।

कर्तव्य पथ क्षेत्र में गेड़ी मार रहे थे युवक

Delhi Police arrested 28 bikers पुलिस स्टेशन पार्लियामेंट स्ट्रीट और कर्तव्य पथ के कर्मचारियों ने नई दिल्ली जिला क्षेत्र के भीतर लापरवाही से सवारी करने वाले बाइकर्स के एक समूह को पकड़ा है। गश्ती दल ने बाइकर्स के एक समूह को तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए देखा। इसके बाद अन्य कर्मचारियों को सतर्क किया गया और टीम वर्क के साथ ऐसे 28 दोपहिया वाहनों को उनके सवारों के साथ पकड़ लिया गया। दिल्ली पुलिस ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Delhi Police arrested 28 bikers पुलिस ने दर्ज किया मामला

Delhi Police arrested 28 bikers दिल्ली पुलिस ने बताया है कि नई दिल्ली इलाके में सड़को पर स्टंट कर रहे दुपहिया सवारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए  28 बाइकर्स के विरुद्ध केस दर्ज कर वाहन ज़ब्त किये गए हैं। पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 के तहत त 24 बाइकर्स के खिलाफ पुलिस स्टेशन पार्लियामेंट स्ट्रीट में मामला दर्ज किया है। जबकि दूसरा मामला कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 279 के तहत चार बाइकर्स के खिलाफ दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस समय-समय पर लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई करती रहती है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours