5 हजार से ज्यादा महिलाओं की कराई थी डिलिवरी, प्रसव के दौरान हुई खुद की मौत

0 min read

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के हिंगोली जिले की 38 वर्षीय नर्स, जिसने करीब 5,000 महिलाओं की अपने बच्चों को जन्म देने में मदद की, की खुद की डिलीवरी के बाद जटिलताओं के कारण मौत हो गई, एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि ज्योति गवली ने 2 नवंबर को हिंगोली सिविल अस्पताल में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया और रविवार को पड़ोसी नांदेड़ में एक चिकित्सा सुविधा में बाइलैटरल निमोनिया और अन्य जटिलताओं से उनकी मृत्यु हो गई. 

“अपने काम के हिस्से के रूप में, उसे हिंगोली सिविल अस्पताल के लेबर रूम में तैनात किया गया था. उसने अपनी गर्भावस्था के अंतिम दिन तक काम किया और फिर डिलीवरी के लिए चली गई. वह प्रसव के बाद मातृत्व अवकाश लेने जा रही थी,” डॉ गोपाल कदम हिंगोली सिविल अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर ने बताया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours