खुशखबरी! इन 17 बैंकों के ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर, जल्द मिलेंगे 5-5 लाख,जानिए कैसे..

1 min read

नई दिल्लीः-depositors of 17 banks will get 5-5 lakhs: डिपाॅजिट इंश्योरेंस और क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DIGC) अक्टूबर में महाराष्ट्र के आठ समेत कुल 17 सहकारी बैंकों के एलिजिबल डिपॉजिटर्स को भुगतान करेगा। बता दें कि ये 17 वो सहकारी बैंक (cooperative banks) हैं जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बिगड़ती वित्तीय स्थिति को देखते हुए जुलाई में जमाकर्ताओं द्वारा निकासी सहित कई प्रतिबंध लगाए थे। अब जमाकर्ताओं को डीआईजीसी (DIGC) पेमेंट करेगी। डीआईजीसी यानी निक्षेप बीमा और प्रत्यय गारंटी निगम, जो कि आरबीआई की कंपनी है। डीआईजीसी बैंक खाता धारकों को 5 लाख रुपये तक का बीमा प्रदान कराती है। इन 17 बैंको में से अधिकतर सहकारी बैंक महाराष्ट्र की हैं।

महाराष्ट्र के 8 बैंक शामिल

इनमें महाराष्ट्र के सहकारी बैंक साईबाबा जनता सहकारी बैंक, अंजनगांव सुरजी नगरी सहकारी बैंक, साहेबराव देशमुख सहकारी बैंक, सांगली सहकारी बैंक, रायगढ़ सहकारी बैंक, नासिक जिला गिरना सहकारी बैंक,  जयप्रकाश नारायण नगरी सहकारी बैंक और करमाला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक शामिल हैं।

Read More : Unemployment Allowance : सरकार हर महीने बेरोजगार युवाओं को दे रही 6000 रुपये, जानिए क्या है ‘प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना’ की सच्चाई

उत्तर प्रदेश के ये बैंक हैं शामिल

डीआईसीजीसी के अनुसार, उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (सीतापुर), नेशनल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (बहरीच) और यूनाइटेड इंडिया कंपनी को-ऑपरेटिव बैंक (नगीना) के पात्र जमाकर्ताओं को अक्टूबर में भुगतान किया जाएगा।

Chhattisgarh TodayChhattisgarh Today

Read More : Train derailed in Dongargarh: आधी रात डोंगरगढ़ रेलवे स्‍टेशन पर शिवनाथ एक्सप्रेस की 2 बोगी पटरी से उतरी, मौके पर पहुंचे अधिकारी

कर्नाटक, दिल्‍ली और आंध्र प्रदेश के भी बैंक शामिल

depositors of 17 banks will get 5-5 lakhs: नई दिल्ली के रामगढ़िया को-ऑपरेटिव बैंक, पश्चिम बंगाल के बीरभूम के सूरी में सूरी फ्रेंड्स यूनियन को-ऑपरेटिव बैंक और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में दुर्गा को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक शामिल हैं। वहीं, कर्नाटक श्री मल्लिकार्जुन पट्टाना सहकारी बैंक नियमिता (मस्की) और श्री शारदा महिला सहकारी बैंक (तुमकुर) भी इस सूची में शामिल हैं।

वैलिड डॉक्युमेंट्स के साथ करें दावा

डीआईसीजीसी इन सभी बैंको के पात्र जमाकर्ताओं को 5 से 26 अक्‍टूबर के बीच में भुगतान करेगा। डीआईसीजीसी ने कहा है कि पात्र जमाकर्ताओं को पहचान के वैध दस्तावेज दिखाने होंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours