Chhattisgarh : लूट के आरोपी को छुड़ाने उप सरपंच के बेटे की थाने में गुंडई, TI से हाथापाई, बवाल

1 min read

कोरबा,छत्तीसगढ़:-छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पसान क्षेत्र में एक पंचायत प्रतिनिधि के बेटे ने थाने में घुस कर टीआई से हाथापाई कर दी। उप सरपंच का बेटा लूट के आरोपी को छुड़ाने थाने पहुंचा था। टीआई और उप सरपंच के बेटे के बीच गालीगलौज और विवाद हुआ। थानेदार ने सर्विस रिवाल्वर उस पर तान दी, जिसके बाद ग्रामीण भड़क गए और हंगामा शुरू हो गया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। गांव व थाने में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक पसान पुलिस ने जनवरी माह में फारेस्ट गार्ड शारदा प्रसाद शर्मा की शिकायत पर खम्हरिया निवासी दीपक टेकाम के खिलाफ लूटपाट और अश्लील हरकत करने का केस दर्ज किया गया था। अपराध दर्ज होने के बाद से वह फरार था। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया। इसकी जानकारी पसान के उप सरपंच के बेटे राजकुमार पांडेय को लगी तो वह दीपक टेकाम को छुड़ाने अपने साथियों के साथ थाने पहुंच गया। थाने में दीपक को छोड़ने की बात कहते हुए हंगामा करने लगा। रात में तो वह वापस आ गया, लेकिन बुधवार को एक बार फिर ग्रामीणों को साथ लेकर थाने का घेराव करने पहुंच गया। आरोप है कि राजकुमार पांडेय ने इस दौरान थाना प्रभारी लक्ष्मण खुंटे से हाथापाई की।

ग्रामीणों का आरोप- टीआई परेशान करते हैं

उपसरपंच के बेटे पर आरोप है कि उसने थाने में घुसकर टीआई से मारपीट की। वहीं उपसरपंच के बेटे का आरोप है कि वे शांति से बात करने गए थे, लेकिन टीआई ने उन पर रिवाल्वर तान दी। इधर गांव वालों ने भी थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गांव वालों का कहना है कि वन क्षेत्र होने के कारण आए दिन पसान थाना प्रभारी गांव वालों को परेशान करते हैं। फिलहाल पसान थाना परिसर में फोर्स तैनात कर दिया गया और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। मौके पर एसपी और अन्य अधिकारी भी पहुंच चुके हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours