Devar Bhabhi Love Story छतरपुर: भाभी अपने देवर के प्यार में इतनी पागल हो गई थी कि उसने अपने ही पति के हत्या की साजिश रच दी। पत्नी ने अपने पति को उसके भाई के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। देवर और भाभी दोनों को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल, कुछ दिनों पहले छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हरिराम पटेल नाम के युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। उसका शवर गांव के ही एक खाली मकान में पड़ा मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने का बाद जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या गला घोंटकर की गई थी। हत्या को सुसाइड बनाने के लिए गले में रस्सी बांध दी गई थी।