Chhattisgarh : फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर ठेले पर चना बेचता है ये शख्स, सोशल मीडिया पर वीडियो मचा रहा तहलका

1 min read

बलरामपुर : Devlakhan sells gram by speaking English: कच्चा बादाम वाले के बाद छत्तीसगढ़ के चना वाला का वीडियो वायरल हुआ है। सड़क किनारे चना बेचने वाला यह शख्स अंग्रेजी झाड़ता है। फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर कर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में चना बेचता है। किसी ने वीडियो रेकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया है। देवलखन नाम के इस शख्स वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। माइक और लाउडस्पीकर लगाकर चना बेचने वाला यह आदमी छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले का है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

बलरामपुर जिले के राजपुर के बस स्टैंड में देवलखन गुप्ता नाम के शख्स लगभग 30 वर्षों से चना बेचने का काम करते हैं। चना बेचने वाले देवलखन ने पूरे जिले में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कम पढ़े लिखे होने के बावजूद भी फर्राटेदार अंग्रेजी इनकी एक अलग पहचान बन गई है। फर्राटेदार अंग्रेजी इनके आजीविका का प्रमुख साधन भी बन गया है।

मंत्री जी का करीबी निकला करोड़ों का आसामी, मिले इतने पैसे कि देखकर फटी रह गई अधिकारियों की आंखें

Devlakhan sells gram by speaking English:  देवलखन ने बताया कि उनकी पढ़ाई कक्षा दसवीं तक हिंदी मीडिया स्कूल में हुई है। शुरुआती दौर में टूटी फूटी अंग्रेजी बोल लेता था। देवलखन के मुताबिक टूटी-फूटी अंग्रेजी को फर्राटेदार में बदलने का श्रेय दोस्तों को जाता है। दोस्तों ने उनकी टूटी फूटी अंग्रेजी को देखते हुए मदद की. धीरे-धीरे देवलखन की अंग्रेजी भाषा में पकड़ मजबूत हो गई।अब खुलकर फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना सीख गया।

30 सालों से ऐसे ही बेच रहे चना
बलरामपुर जिले के राजपुर बस स्टैंड पर पिछले करीब 30 वर्षों से चना की दुकान लगाकर चना बेचने वाले देवलखन गुप्ता अपनी आवाज और बातों से बस स्टैंड में आने-जाने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों को बहुत आकर्षित करते हैं और साथ ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं। उनके चना बेचने के इस स्टाइल के लोग मुरीद हैं. हर कोई उनकी इस टशन पर फिदा है।

बिहार का रहने वाला है देवलखन
Devlakhan Gupta of Balrampur sells gram  देवलखन मूल रूप से बिहार के हाजीपुर का रहने वाला है। वह रोजगार की तलाश में छत्तीसगढ़ के बलरामपुर आया था। उसे कोई रोजगार नहीं मिला तो फिर राजपुर बस स्टैंड पर ठेला लगाकर चना बेचना शुरू कर दिया। इसके बाद देवलखन माइक और लाउडस्पीकर लगाकर और कड़ी मेहनत से अंग्रेजी बोलना सीख चना बेच रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours