DGP DM अवस्थी ने किया गुंडरदेही थाना परिसर में आगंतुक कक्ष व बाउंड्रीवॉल का भूमिपूजन

0 min read

बालोद: डी. एम. अवस्थी,पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ विवेकानंद सिन्हा,पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग के द्वारा पुलिस थाना गुण्डरदेही का आकस्मिक भ्रमण/निरीक्षण किया गया। पुलिस महानिदेशक को गुंडरदेही थाना में सलामी दिया गया। जिसके बाद मुख्यालय,रायपुर से उपस्थित राजेश अग्रवाल,सहायक पुलिस महानिरीक्षक, बी बी एस चौहान,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजीव शर्मा,डीएसपी द्वारा थाने की साफ सफाई,शासकीय सम्पति की रखरखाव ,महिला व पुरुष बन्दीगृह,मालखाना, जप्ती माल,प्रधान आरक्षक मोहर्रिर कक्ष, थाना के सभी महत्वपूर्ण रजिस्टर्स/दस्तावेज़ों का निरीक्षण किया गया।

डीजी एवं आईजी ने थाने में पदस्थ प्रशिक्षु आईपीएस ये.अक्षय कुमार से थाना प्रभारी के रूप के व्यवहारिक प्रशिक्षण से संबंधित अनुभव, चुनौतियोँ इत्यदि से रूबरू हुए व उन्हें पुलिसिंग से संबंधित बेस्ट प्रक्टिसिंग की समझाईस व निर्देश दिए।इस दौरान प्रशिक्षु अक्षय के वर्किंग व थाना गुंडरदेही के प्रति प्रसन्नता व्यक्त किये। पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा समस्त थाना स्टाफ को मास्क व हैंड सेनेटाइजर किट प्रदान किया गया, थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया व कलेक्टर रानू साहू द्वारा स्वीकृत थाना परिसर में आगंतुक कक्ष व बाउंड्रीवॉल का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षु आईपीएस अक्षय कुमार डीएसपी दिनेश सिन्हा निरीक्षक रोहित मालेकर मौजुद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours