नई दिल्लीः-भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जोरदार तैयारियों का नायाब नमूना पेश करते हुए प्रैक्टिस मैचों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को धूल चटाई है। टीम को अब अपने आगाज मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को दुबई में खेलना है। इस मैच से पहले स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने एक डांस वीडियो के माध्यम से टीम इंडिया को चीयर किया है। उन्होंने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
धनश्री इस वीडियो में टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ रही हैं। इसमें वे घुमाके गेम दिखा गाने पर अपने मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं। हमेशा से ही उनके कातिलाना मूव्स सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहते हैं। ठीक उसी तरह इस बार भी उन्होंने जो एक्सप्रेशन दिए हैं वो लाजवाब हैं। उन्होंने अपने इस शानदार परफॉर्मेंस ने डांस फ्लोर पर आग लगा दी।
इस वीडियो पर उनके पति और भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने भी कमेंट किया है। चहल ने इस पर कमेंट करते हुए हालांकि कुछ लिखा नहीं है लेकिन उन्होंने भी टीम इंडिया के लिए अपना प्यार प्रकट किया है। बता दें कि चहल को क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। चयनकर्ताओं ने उनकी जगह राहुल चाहर पर भरोसा जताया।
आपको बता दें धनश्री वर्मा एक हिप-हॉप डांसर हैं और वे बॉलीवुड के गानों पर अक्सर अपना रिक्रिएटेड वीडियो शेयर करती हैं। इसके अलावा वे डांस एकेडमी भी चलाती हैं। चहल और धनश्री का नाम चर्चित कपल में से एक हैं। वह अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं। युजवेंद्र चहल और धनश्री ने पिछले ही साल दिसंबर 2020 में शादी की थी।