हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल यानी अभिनेत्री हेमा मालिनी आज 74 साल की हो गई हैं। हेमा ने फिल्मी दुनिया में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कदम रख दिया था। वह मजह 14 साल की थीं जब फिल्मों में आईं और देखते ही देखते वह इस सिनेमा जगत की ड्रीम गर्ल बन गईं। फिल्मी दुनिया में शानदार काम करने के अलावा, हेमा धर्मेंद्र के साथ अपने रिश्ते की वजह से हमेशा चर्चा में रहीं। दोनों ने साल 1980 में शादी रचाई थी। लेकिन इसके लिए धर्मेंद्र और हेमा ने खूब पापड़ बेले। आइए आज के खास मौके पर आपको दोनों की लव स्टोरी बताते हैं।
Dharmendra and Hema Malini marriage
ऐसे हुई पहली मुलाकात
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात के.ए अब्बास की फिल्म के प्रीमियर के दौरान हुई थी। इस मुलाकात के बारे में हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी बियोंड द ड्रीम गर्ल’ में बताया है। इसमें बताया गया है कि उन दिनों हेमा की एक फिल्म रिलीज होने वाली थी। इसी वजह से फिल्म के प्रीमियर के इंटरवल के दौरान हेमा को स्टेज पर बुलाया गया। यहां पर ही धर्मेंद्र ने हेमा को पहली बार देखा और उन पर अपना दिल हार बैठे। तब धर्मेंद्र ने हेमा को देखकर पंजाबी में कहा था, ‘कुड़ी बड़ी चंगी है।’ हालांकि, हेमा बस यह सुनकर आगे बढ़ गई थी।
इस फिल्म में पहली बार किया काम
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी पहली बार फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ में नजर आए थे और असल मायने में इस फिल्म के सेट पर ही दोनों की पहली मुलाकात भी हुई थी। फिल्म में काम करते करते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और दोनों एक-दूसरे के लिए सीरियस हो गए। हेमा की किताब में दोनों की लव स्टोरी का एक और किस्सा है। बताया गया है कि एक फिल्म के सेट पर धर्मेंद्र ने सबके सामने हेमा से पूछ लिया था कि क्या वह उनसे प्यार करती हैं?