Dhirendra Krishna Shastri gave controversial statement against Sai Baba : मुंबई। बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान के बाद एक बड़ा विवाद छिड़ गया है कि “शिरडी के साईं बाबा भगवान नहीं थे और उन्हें केवल एक फकीर या संत माना जाना चाहिए”। यह बात धीरेन्द्र शास्त्री ने जबलपुर में प्रवचन के दौरान कही थी। शिवसेना (उद्धव गुट) युवा सेना के नेता राहुल कनाल ने पुलिस को पत्र लिखकर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के शिरडी साईं बाबा पर दिए गए बयान को लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
Dhirendra Krishna Shastri gave controversial statement against Sai Baba : इस विवाद में अब शिवसेना (यूबीटी) कूद पड़ी है। शिवसेना (यूबीटी) की युवा शाखा, युवा सेना की कोर कमेटी के सदस्य और आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल कनाल ने पुलिस उपायुक्त (जोन IX) अनिल पारास्कर को एक पत्र लिखा, जिसमें पंजीकरण की मांग की गई थी। कहा गया कि, बाबा ने शिरडी के साईं बाबा के लाखों भक्तों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। शिरडी महाराष्ट्र में स्थित है और साईं बाबा के अनुयायी राज्य में सेना में हैं। कनाल ने शिरडी साईं बाबा ट्रस्ट के सीईओ को भी लिखा है।
इस बीच, महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल, जो अहमदनगर जिले से हैं, जहां शिरडी स्थित है, बागेश्वर धाम के प्रमुख की विवादित टिप्पणी पर भारी पड़े और मांग की कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
जानें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्या कहा ऐसा
बताया जाता है कि शास्त्री ने कहा है कि पहले शंकराचार्य (द्वारकापीठ के) ने भी शिरडी साईं बाबा को देवता का दर्जा देने का विरोध किया था। उन्होंने कहा, “शंकराचार्य का पालन करना प्रत्येक सनातनी हिंदू का कर्तव्य है क्योंकि वह हमारे धर्म के प्रधान मंत्री हैं। हमारे धर्म के सभी संत गोस्वामी तुलसीदास या सूरदास महान व्यक्तित्व हैं, लेकिन भगवान नहीं हैं।