‘कांग्रेस ने सत्ता में आते ही 3 रुपए बढ़ा दिए डीजल के दाम…क्यों?’ नहीं जवाब दे पाए जयराम रमेश

1 min read

नई दिल्ली: Diesel Price in Himachal भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी अन्य मुद्दों के साथ महंगाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार को घेर रही है। इस बीच हिमाचल प्रदेश में बनी कांग्रेस की सरकार ने डीजल पर वैट बढ़ा दिया है, जिसके बाद पार्टी को सवालों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश का भी इस सवाल से सामना हुआ तो वह असहज हो गए। भाजपा नेता अब वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं।

Diesel Price in Himachal

Read More: चोर हैं मोदी सरकार के ये मंत्री? कोर्ट में किया सरेंडर, इस थाने में दर्ज कराया गया था मामला

Diesel Price in Himachal

जयराम रमेश से मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की ओर से तेल की कीमतों में की गई वृद्धि को लेकर सवा किया गया। पहले तो जयराम रमेश ने कहा कि इसमें सवाल क्या है, दूसरी बार फिर वही सवाल पूछने पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह मुख्यमंत्री से पूछना चाहिए। वायरल वीडियो में पत्रकार सवाल करते हैं, ‘सर आप लोग महंगाई के खिलाफ हैं और डीजल 3 रुपए महंगा हो गया है हिमाचल में। क्या इससे महंगाई नहीं बढ़ेगी?’ पहली बार में रमेश सवाल को समझ नहीं पाए। दूसरी बार फिर सवाल किया गया तो जयराम रमेश ने कहा, ‘आप हमारे मुख्यमंत्री से पूछिए ना, मुझसे क्यों पूछ रहे हैं?’

Diesel Price in Himachal

Read More: शाहरूख खान के बेटे आर्यन का 10 साल बड़ी पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ चल रहा अफेयर! सादिया खान ने किया खुलासा

भाजपा नेता अमित मालवीय ने वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ों के उद्देश्यों में महंगाई के खिलाफ लड़ाई भी गिनाती है, जबकि उनकी अपनी राज्य सरकार कीमत बढ़ा रही है, कांग्रेस के इस पाखंड पर लानत है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में हाल ही कांग्रेस की सरकार बनी है। पिछले सप्ताह सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने डीजल पर वैट 3 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया। इसके बाद डीजल की कीम 83 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 86 रुपए प्रति लीटर हो गई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours