भोपाल: Digvijay Singh Resigns मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के सामने आने के कुछ ही देर बाद राज्यसभा सांसद एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नाम से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे को लिखा एक कथित फर्जी पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया, जिसको लेकर कांग्रेस सक्रिय हो गई है। इस लेटर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। इस खत में इस बात का जिक्र किया गया था कि दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
Digvijay Singh Resigns यह खत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा गया था। इस खत में लिखा गया, ‘मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन में मेरे द्वारा दिए गए नामों पर विचार नहीं किया गया है। निष्ठावान कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं देने से मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंची है। मैं इस पड़ाव पर पहुंच गया हूं जहां मुझे लगता है कि मैं अब ऐसे अन्यायपूर्ण माहौल में नहीं रह सकता। भारी मन से मैं पार्टी के साथ अपना जुड़ा खत्म करने के फैसले की घोषणा करता हूं।’
Digvijay Singh Resigns हालांकि, कुछ समय बाद इस लेटर में लिखी गई बातों को लेकर दिग्विजय सिंह ने खुद सामने आकर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक्स में पोस्ट करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) झूठ बोलने में माहिर है। मैंने 1971 में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। पद के लिए नहीं बल्कि विचारधारा से प्रभावित हो कर जुड़ा था और जीवन की आख़िरी साँस तक कांग्रेस में रहूँगा। इस झूठ की मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कर रहा हूँ।’
Digvijay Singh Resigns कांग्रेस ने जारी की है प्रत्याशियों की पहली सूची
Digvijay Singh Resigns कांग्रेस ने अगले महीने होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 144 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची रविवार को जारी की, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ समेत 69 विधायकों के नाम शामिल हैं। टेलीविजन धारावाहिक में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विक्रम मस्ताल को कांग्रेस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।
Digvijay Singh Resigns कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनके गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है, जहां से वह वर्तमान में विधायक हैं। मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना तीन दिसंबर को की जाएगी। कांग्रेस ने राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को राघौगढ़ से और उनके भाई लक्ष्मण सिंह को गुना के चचौरा विधानसभा सीट से टिकट दिया है। ये दोनों मौजूदा विधायक हैं।
भाजपा @BJP4India झूठ बोलने में माहिर है। मैंने १९७१ में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। पद के लिए नहीं बल्कि विचारधारा से प्रभावित हो कर जुड़ा था और जीवन की आख़िरी साँस तक कांग्रेस में रहूँगा।
इस झूठ की मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कर रहा हूँ। @INCIndia @DGP_MP pic.twitter.com/X1AjVQBXvb
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 15, 2023