भोपाल: Digvijay Singh Will Join BJP? मध्यप्रदेश में शुक्रवार शाम बड़ी खबर सामने आई। दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने न केवल कांग्रेस की धड़कनें बढ़ा दीं बल्कि प्रदेशभर की सियासत भी गरमा दी। दरअसल दिग्विजय सिंह, अकेले ही सीएम हाउस पहुंच गए और सीएम मोहन यादव से चर्चा भी की। कुछ मिनटों के अंदर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी वहां आ पहुंचे। दिग्विजय सिंह और नरेंद्र सिंह तोमर की CM मोहन यादव से मुलाकात और बातचीत की खबर बाहर आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। बाद में मालूम चला कि दिग्विजय सिंह ने सीएम मोहन यादव से नर्सिंग घोटाले पर कांग्रेसी रुख पर बात की।
Digvijay Singh Will Join BJP? अकेले में की मुलाकात
Digvijay Singh Will Join BJP? राजधानी भोपाल में दो दिनों से सक्रिय दिग्विजय सिंह दोपहर में कांग्रेस नेताओं के साथ थे लेकिन शाम को वे बीजेपी सरकार के मुखिया से अकेले मिलने पहुंचे। दिग्विजय सिंह करीब 5.35 बजे सीएम हाउस पहुंचे और महज 15 मिनट में ही वहां से रवाना भी हो गए।
Read More: राष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ियों का हुआ सम्मान, दंतेवाडा कलेक्टर ने सौंपा चेक
शाम 5.50 बजे तक सीएम हाउस में रहे
Digvijay Singh Will Join BJP? खास बात यह है कि प्रदेश के सीएम मोहन यादव से मिलने सीएम हाउस पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने उनसे अकेले में बातचीत भी की। दिग्विजय सिंह के सीएम हाउस पहुंचने के कुछ मिनटों के अंदर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी वहां आ पहुंचे। दिग्विजय सिंह दोपहर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, वरिष्ठ नेता मुकेश नायक के साथ ही थे पर शाम को वे अकेले ही सीएम हाउस पहुंचे। वे शाम 5.50 बजे तक सीएम हाउस में रहे।
कई तरह की चर्चाएं भी शुरू
Digvijay Singh Will Join BJP? दिग्विजय सिंह के अकेले सीएम हाउस जाने, सीएम से बातचीत करने और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के भी अचानक सीएम हाउस पहुंच जाने की खबर तेजी से फैली। इसी के साथ कई तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गईं। सीएम मोहन यादव और दिग्विजय सिंह की बातचीत के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि दिग्विजय सिंह ने नर्सिंग घोटाले के संबंध में सीएम मोहन यादव से बात की। गौरतलब है कि कांग्रेस नर्सिंग घोटाले में मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग कर रही है।