एंटरटेमेंट डेस्कः- गौहर खान और फेमस पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा का नया गाना ‘दिल का गहना’ गाना रिलीज हो गया है। इसमें देशभक्ति का रंग भी दिखाई देगा जो लोगों को बहुत पसंद आने वाला है। ‘देसी म्यूजिक फैक्ट्री’ द्वारा प्रस्तुत यह गीत मधुर प्रेम से भरा हुआ है। गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले रिलीज हुए इस मधुर प्रेम गीत को संगीत के सबसे भावपूर्ण गायकों में से एक यासर देसाई ने गाया है।
यह गाना स्वतंत्र भारत के पहले के युग की पृष्टभूमि पर आधारित है, जिसमें थोड़ा देशभक्ति का रंग भी नजर आ रहा है। इस गीत में परमिश वर्मा और गौहर खान की प्रेम कहानी नजर आ रही है, जिसमें परमिश वर्मा एक स्वतंत्रता सेनानी है, जो गौहर से प्यार करता है तथा वो चाहती है कि उसका प्रेमी स्वतंत्रता के प्रति जितना जुनून रखता है, उसमें से थोड़ा वक़्त निकालकर उसके बारे में भी चर्चा करे।
देसी म्यूजिक फैक्ट्री के संस्थापक और सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि गणतंत्र दिवस के एक दिन इस गाने को लाना हमारे लिए सम्मान की बात है। आपको बता दें, ये एक अलग गाना है जो लोगों को दिल में बसना वाला है। लोग इस गाने को सुनने के बाद पुराने जमाने और पुरानी यादों को याद करेंगे कि, पहले प्यार क्या होता था और उस समय का एहसास कितना अलग था।