सालों बाद बताई नीना गुप्ता ने डायरेक्टर सुभाष घई की सच्चाई, कहा – मेरे छोटे बू’ब्स की वजह से परेशान हो कर उन्होंने….

1 min read

नईदिल्ली: बॉलीवुड में हाल ही में नाम कमाने वाली वेटरन एक्ट्रेस नीना गुप्ता को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर सभी की पहचान बन चुकीं नीना ने साबित कर दिया है कि लगन हो तो सफलता संभव है. अपनी एक्टिंग से क्रिटिक्स का दिल जीतने वाली नीना गुप्ता की पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्म से कम नहीं है. उनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए और इन्हीं उतार-चढ़ाव पर उन्होंने एक आत्मकथा भी लिखी है जो इन दिनों चर्चा में है। इस बायोग्राफी से उनके जीवन के कई राज खुल रहे हैं, इस किताब में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक की हर छोटी-बड़ी बात लिखी है।

सालों बाद बताई नीना गुप्ता ने डायरेक्टर सुभाष घई की सच्चाई
इसी आत्मकथा में उन्होंने सुभाष घई से जुड़ा एक किस्सा भी लिखा था, इस कहानी के बारे में बताते हुए नीना गुप्ता ने लिखा कि यह उनके जीवन की शर्मिंदगी में से एक है. दरअसल फिल्म खलनायक के बेहद मशहूर गाने चोली के पीछे की शूटिंग के दौरान उन्हें गद्देदार ब्रा पहनने के लिए कहा गया था। नीना बताती हैं कि जब उन्होंने यह गाना सुना तो इस गाने ने उन्हें काफी प्रभावित किया। हालांकि जब सुभाष घई ने इस गाने में अपने रोल के बारे में बताया तो उनकी सारी दिलचस्पी खत्म हो गई।

नीना अपनी किताब में लिखती हैं कि उन्हें इस बात की खुशी थी कि उनकी खास दोस्त इला अरुण उनके हिस्से का गाना गा रही हैं। नीना बताती हैं कि इला उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं और वह उनके साथ कई फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं। इस गाने के लिए उन्हें विशेष रूप से आदिवासी गुजराती समाज के कपड़े पहनाए गए और फिर तस्वीरें खींचकर सुभाष घई को भेजी गईं।

नीना लिखती हैं कि फोटो देखकर सुभाष घई चिल्ला पड़े, ‘नहीं नहीं नहीं, कुछ भरो।’ नीना के मुताबिक, सुभाष घई यहां अपनी बॉडी के बारे में बात कर रहे थे। नीना लिखती हैं कि इसमें कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है क्योंकि एक निर्देशक होने के नाते उन्होंने इस गाने के बारे में कुछ सोचा था। उस दिन इस वजह से इस गाने की शूटिंग नहीं हो पाई थी.

नीना गुप्ता अपनी किताब में लिखती हैं कि अगले दिन उन्होंने दूसरी पोशाक पहनी और फिर सुभाष घई को भेंट की। नीना ने बताया कि इस बार उन्होंने ब्रा पहनी हुई थी जिसमें हैवी पैड लगे हुए थे. इसके बाद उनके लुक को फाइनल किया गया। नीना बताती हैं कि सुभाष घई को पता है कि उन्हें क्या चाहिए और वह इस बारे में बिल्कुल भी समझौता नहीं करते। यही कारण है कि वह बॉलीवुड के सबसे सफल निर्देशकों की सूची में शामिल हैं।

गौरतलब है कि फिल्म खलनायक का यह गाना (बिहाइंड चोली) जबरदस्त सफलता साबित हुआ था। इस गाने को माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था, इस गाने में उनके साथ नीना गुप्ता भी नजर आई थीं. फिल्म में संजय दत्त और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours