टीवी नहीं तो बीवी नहीं : टीवी का रिचार्ज हुआ खत्म तो वाइफ चली गई मायके.. फिर क्या वह वापस लौटी? पढ़ें पूरी खबर

1 min read

[lwptoc]

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। tv nahi to biwi nahi:आपने हसबेंड वाइफ के बीच होने वाली नोकझोंक और झगड़ों के कई किस्से देखे सुने होंगे ,लेकिन आज हम जो मामला आपको बताने जा रहे हैं,वह बेहद ही अनोखा है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक पति और पत्नी के बीच अनबन सिर्फ इसलिए हो गई,क्योंकि उनके घर डिश टीवी का रिचार्ज खत्म हो गया था।

टीवी का रिचार्ज खत्म, वाइफ हुई नाराज

पत्नी और पत्नी के बीच का रिश्ता बेहद की मजबूत माना जाता है। कितनी भी समस्याए आ जाये,छोटे बड़े झगड़े के बाद बिगड़ी बात आखिर बन ही जाती है,वहीं कभी -कभी छोटे मोटे विवाद के बाद नौबत तलाक तक पहुंच जाती है। कुछ ऐसा ही वाकया घटा है छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में,जहां एक महिला ने अपने पति को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया है,क्योंकि उनके घर टीवी का रिचार्ज खत्म हो गया था। यह पूरा मामला महिला थाने में जा पंहुचा,पत्नी का कहना था था कि उसे अपने पति से तलाक चाहिए।

पति से बोली, टीवी नहीं तो,बीवी नहीं और….

tv nahi to biwi nahi: आपने तरह के इस अनोखे मामले मे बिलासपुर के महिला थाने में शिकायत पहुंची है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डिश टीवी का रिचार्ज खत्म हो जाने की वजह से पत्नी ससुराल को छोड़कर अपने मायके चली गई। पति का कहना है कि उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसकी जेब में उस समय रिचार्ज के पैसे नहीं थे।

250 रुपये के रिचार्ज पर बिगड़ी बात

बिलासपुर महिला थाना की काउंसल नीता श्रीवास्तव ने बताया कि हम हैरान रहे कि सिर्फ ढाई सौ रुपए में टीवी का रिचार्ज न कराने पर पत्नी मायके चली जा रही है. थोड़ी-थोड़ी बात पर नौबत तलाक तक पहुंच जा रही है. इस छोटी सी बात पर पति-पत्नी में इतना मनमुटाव हुआ कि मामला तलाक तक पहुंच गया. हालांकि महिला थाने में काउंसलर नीता और आशा सिंह ने दोनों पक्षों की काउंसलिंग की. पति-पत्नी को समझाया. कुछ दिनों की काउंसलिंग के बाद दोनों पक्ष बात समझे. इसके बाद एक टूटता परिवार बिखरने से बच गया. काउंसलर नीता श्रीवास्तव का कहना है कि नोक-झोक जीवन का हिस्सा है, लेकिन इसे विवाद का रूप नहीं देना चाहिए.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours