Diwali 2022: दिवाली के जश्न में डूबा देश, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी देशवासियों को शुभकामनाएं

1 min read
Diwali 2022: आज देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। जम्मू कश्मीर से लेकर पूरे देश में दिवाली (Deepawali) की रौनक दिख रही है। सीमा पर जवान भी दिवाली का जश्न मना रहे हैं और महालक्ष्मी (Mahalakshmi) के दर्शन के लिए भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं। दिवाली के इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी है। अपने ट्वीट (Tweet) में पीएम मोदी ने कहा, ‘दीपावली की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।’ वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘समस्त देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पर्व सभी के जीवन में खुशियां, आरोग्य व समृद्धि लाए।’

सीएम योगी का ट्वीट

Diwali 2022:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘समाज में व्याप्त हर प्रकार के अंधकार के विरुद्ध ‘प्रकाश’ की शाश्वत विजय के अमर प्रतीक, महापर्व दीपावली की सभी को बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। इस पावन प्रकाश पर्व पर कामना है कि अखिल जगत ‘राममय’ हो। माँ लक्ष्मी की कृपा से सभी का जीवन सुख-समृद्धि और सद्भाव के उजास से आलोकित हो।’

दिवाली पर शहर-शहर हुए रोशनीमय

Diwali 2022: दरअसल खुशियों के त्योहार दिवाली की धूम पूरे देशभर में देखी जा रही है। शहर रंग-बिरंगी लाइटों से गुलजार हैं। शहरों की सजावट वाली पहली तस्वीर पश्चिम बंगाल के कोलकाता से सामने आई है जहां पार्क स्ट्रीट को दुल्हन की तरह सजाया गया है ये नजारा इतना खूबसूरत है कि देखने वाले बस इसे देखते ही रह गए। कोलकाता के लोगों में पार्क स्ट्रीट घूमने का तो क्रेज है लेकिन इंटरनेट पर भी इसे जमकर निहार रहे हैं।

अयोध्या और भोपाल की तस्वीरें

Diwali 2022: दिल को खुश कर देने वाली दूसरी तस्वीर मध्य प्रदेश के भोपाल से सामने आई है जहां महालक्ष्मी मंदिर में लोगों ने पूजा-अर्चना के बाद स्काइ लैंटर्न जलाए। जिसकी वजह से भोपाल के आसमान की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। आसमान में तारों की तरह टिमटिमा रहे लैंटर्स को जिसने भी देखा बस देखता ही रह गया। तीसरी तस्वीर हम आपको अयोध्या की दिखाएंगे जहां दीपावली की एक शाम पहले सरयू के तट पर ऐसा नजारा था मानों आसमान के तारे सारे जमीन पर आ गए हो। बता दें कि 15 लाख 76 हजार दीयों से जगमगाई अयोध्या ने एक बार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

Diwali 2022

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours