प्रसव के दौरान महिला की मौत, केस दर्ज होने के बाद डॉक्टर ने फांसी लगाकर दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखी ये बात..

1 min read

Dr Archana Sharma Suicide: राजस्थान में दौसा जिले के लालसोट कस्बे में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत के बाद निजी अस्पताल की महिला चिकित्सक ने आत्महत्या कर ली । प्रसव के दौरान महिला की मौत होने से नाराज उसके स्वजन अस्पताल के बाहर हंगामा कर रहे थे । चिकित्सक के खिलाफ पुलिस में हत्या का केस दर्ज करवाया गया था। इससे चिकित्सक मानसिक अवसाद में आ गई और मंगलवार को उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार दौसा के लालसोट कस्बे में डॉक्टर अर्चना शर्मा के निजी अस्पताल में मंगलवार को एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया। पुलिस के डॉक्टर के खिलाफ लालसोट थाने में मामला दर्ज करने के बाद मामला शांत हुआ।

दौसा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाल चंद कायल ने कहा कि डॉक्टर के खिलाफ इलाज में लापरवाही के कारण गर्भवती महिला की मौत का मामला दर्ज किया गया था। आज दोपहर, डॉक्टर ने अपने निजी अस्पताल के ऊपर स्थित आवास में फांसी लगा ली। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर से डॉक्टर दहशत में थीं। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

सुसाइड नोट में लिखा- मैंने नहीं मारा

जानकारी के मुताबिक डॉ. अर्चना शर्मा ने खुदकुशी से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने लिखा है कि उसकी मौत के बाद उसके परिवारवालों को तंग न किया जाए। साथ ही डॉक्टर अर्चना ने कहा कि उसने किसी को नहीं मारा है लेकिन शायद उसकी मौत उसकी बेगुनाही साबित कर दे। बता दें कि अर्चना शर्मा का यह सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours