Dress code implemented in Hanuman temple : गाजियाबाद में पुजारियों ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि भारतीय संस्कृति के मुताबिक शालीन कपड़े पहन कर मंदिर में प्रवेश करें। इसके साथ ही यहां हनुमान मंदिर के अंदर और बाहर सूचना बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। मामला गाजियाबाद के संजय नगर में स्थित हनुमान मंदिर का है। मंदिर की प्रबंध समिति ने श्रद्धालुओं के हाफ पैंट, रिप्ड जींस, स्लीवलेस टी-शर्ट और छोटे कपड़े पहनकर मंदिर आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस तरह का यह संभवतः पहला मामला है।
Dress code implemented in Hanuman temple संजय नगर स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में प्रबंध समिति ने हाफ पैंट, निक्कर, स्लीवलेस टीशर्ट, रिप्ड या फटी हुई जींस, गमछा आदि पहनकर मंदिर में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके लिए मंदिर समिति के मुख्य ट्रस्टी बीके अग्रवाल की ओर से अंदर और बाहर सूचना लगा दी गई है।
Dress code implemented in Hanuman temple इसमें सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि भारतीय संस्कृति के मुताबिक कपड़े पहन कर मंदिर में प्रवेश करें, दूसरों का ध्यान भटकाने वाले कपड़े पहनकर मंदिर में पूजा-अर्चना करने न आए।
Dress code implemented in Hanuman temple
Dress code implemented in Hanuman temple मंदिर के पंडित सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि पिछले काफी समय से श्रद्धालु पाश्चात्य संस्कृति के परिधान पहनकर मंदिर आ रहे थे। छोटे कपड़े पहनने की वजह से दूसरे श्रद्धालुओं का ध्यान भटक रहा था। इसकी चर्चा मंदिर समिति की बैठक में की गई। सभी सदस्यों से विचार-विमर्श के बाद समिति ने मंदिर में ड्रेस कोड लागू कर दिया। मंदिर के पुजारी सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि इस तरह के फैसलों से भारतीय संस्कृति को बचाया जा सकेगा।