Drugs Case: आर्यन खान के पास से नहीं मिली ड्रग्स, NCB ने शाहरुख के बेटे को दी क्लीन चिट

1 min read

मुंबई,महारष्ट्रः- NCB gives clean chit Aryan Khan: क्रूज पर ड्रग्स मिलने के मामले (Drugs on Cruise) में आर्यन खान (Aryan Khan) को एंटी-ड्रग्स एजेंसी की विशेष टीम ने क्लीन चिट दे दी है। उन्हें पिछले साल अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने इसी सिलसिले में गिरफ्तार किया था। करीब चार हफ्तों बाद, 30 अक्टूबर को वह जेल से बाहर आ गए थे।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

PTI के मुताबिक, NCB ने ड्रग-ऑन-क्रूज मामले में चार्जशीट दाखिल की है। PTI के मुताबिक, NCB ने ड्रग-ऑन-क्रूज मामले में चार्जशीट दाखिल की है। मामले में आर्यन खान के अलावा 19 और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था। दो को छोड़कर सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

एक बयान में NCB ने कहा, “एक इनपुट के आधार पर, एनसीबी मुंबई ने 2 अक्टूबर, 2021 को विक्रांत, इश्मीत, अरबाज, आर्यन और गोमित को इंटरनेशनल पोर्ट टर्मिनल, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट और नूपुर, मोहक और मुनमुम को कॉर्डेलिया क्रूज पर इंटरसेप्ट किया था। आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपियों के पास नशीला पदार्थ मिला था।”

आर्यन समेत 6 लोगों को क्लीन चिट

NCB gives clean chit Aryan Khan एजेंसी ने कहा, “शुरुआत में NCB मुंबई ने मामले की जांच की थी। बाद में मामली के जांचे के लिए नई दिल्ली में NCB मुख्यालय से DDG (Operations) संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक SIT बनाई गई थी। 11 नवंबर 2021 को ये केस SIT ने अपने हाथों में ले लिया था।”

इसने कहा कि SIT ने संदेह से हटकर प्रमाण के सिद्धांत के आधार पर जांच की है। SIT की जांच के आधार पर, 14 व्यक्तियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की जा रही है। साथ ही पर्याप्त सबूतों के अभाव में बाकी छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है।

इस बीच, NCB ने शुक्रवार को मामले में चार्जशीट दाखिल की। इसने रजिस्ट्री के सामने आरोप पत्र जमा किया। अब स्पेशल NDPS कोर्ट दस्तावेजों की वैरिफिकेशन के बाद इसका संज्ञान लेगी। इस साल मार्च में विशेष अदालत ने जांच एजेंसी को चार्जशीट दाखिल करने के लिए 60 दिन का समय दिया था। आर्यन खान को इस मामले में NCB ने पिछले साल 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था और जमानत मिलने के बाद उस महीने बाद में जेल से रिहा कर दिया गया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours