Dry Day List : राजधानी में शराब के शौकीनों को झटका, कई दिन बंद रहेंगी दुकानें, यहां देखें ड्राई डे की पूरी लिस्ट

1 min read

Dry Day List In Delhi दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने आने वाले दिनों में पड़ने वाले “ड्राई डे” की लिस्ट जारी कर दी है. ड्राई डे का मतलब है कि इन दिनों में शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी और दुकानें बंद रहेंगी.

Dry Day List In Delhi कौन से हैं ये ड्राई डे?

    • 11 अप्रैल: ईद के मौके पर
    • 17 अप्रैल: राम नवमी के अवसर पर
    • 21 अप्रैल: महावीर जयंती के उपलक्ष्य में
    • 23 मई: बुद्ध पूर्णिमा के दिन
    • 17 जून: बकरीद के त्यौहार पर

Dry Day List In Delhi ध्यान दें: ये लिस्ट जून 2024 तक की जानकारी पर आधारित है. आगे आने वाले महीनों में अन्य ड्राई डे भी हो सकते हैं, जिनकी जानकारी आबकारी विभाग द्वारा समय-समय पर जारी की जाएगी.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours