नई दिल्ली: Dubai se Ek Baar me kitna gold La sakte hai भारत में सोने के दामों में दिन दुगना रात चौगुना उछाल आ रहा है. ऐसे में आप उस देश के बारे में जानते हैं जहां सोने की कीमत भारत के मुकाबले काफी सस्ती है? दरअसल हम दुबई की बात कर रहे हैं. भारत से दुबई जाने वाले लोग सोने के आभूषण (Dubai Gold Price) खरीदते हैं. वे भारत में सोना लाते हैं लेकिन एक बात आपको ध्यान में रखनी होगी कि दुबई से भारत में सोना लाने की एक सीमा तय है. अगर आप लिमिट से ज्यादा सोना लाते हैं तो आपको टैक्स देना होगा. दुबई से भारत सोना लाने की शुल्क मुक्त सीमा पुरुषों के लिए सिर्फ 20 ग्राम और महिलाओं के लिए 40 ग्राम है. इससे ज्यादा सोना लाने पर आपको भारी टैक्स चुकाना होगा.
Dubai se Ek Baar me kitna gold La sakte hai भारत में सोने पर जीएसटी, आयात शुल्क, कृषि उपकर और टीडीएस जैसे कई टैक्स लगाए जाते हैं. दुबई से सोना खरीदने का एक बड़ा फायदा यह है कि यह आपको अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर मिलता है. इसके अलावा दुबई सरकार सोने पर 5 फीसदी की दर से वैट लगाती है. दुबई में सोने के बिस्कुट या कच्चे माल पर किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगता है.
Read More: रायपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और सिटी बस के बीच जोरदार भिडंत, ड्राइवर समेत 20 लोग घायल
Dubai se Ek Baar me kitna gold La sakte hai आपने भारत के कई एयरपोर्ट पर दुबई से सोने की स्मगलिंग की बात जरुर सुनी होगी. जब भी लोग दुबई जाते हैं तो वहां से सोना जरुर खरीदते हैं. अब सवाल ये उठता है कि आखिर दुबई में सोने के दाम भारत के मुकाबले कितने सस्ते हैं कि लोगों को वहां से सोना खरीदने पर तक मजबूर कर देते हैं? और साथ ही सवाल ये भी उठता है कि आखिर दुबई से कोई व्यक्ति भारत कितना सोना लेकर आ सकता है? चलिए आपके इन सवालों के जवाब जान लेते हैं.
Dubai se Ek Baar me kitna gold La sakte hai आपके मन में अक्सर ये सवाल उठता होगा कि आखिर दुबई में सोने की कीमतें कितनी होती हैं और वहां से भारत कितना सोना लाया जा सकता है? तो बता दें कि नियमों के अनुसार, एक भारतीय यात्री जो एक साल से विदेश में निवास कर रहा है, उसे अपने सामान में 20 ग्राम तक आभूषण बिना शुल्क के लाने की अनुमति होती है, जिसकी कीमत 50,000/- रुपये या फिर 40 ग्राम तक आभूषण बिना शुल्क के लाने की परमिशन होती है, जिसकी कीमत 1,00,000/- रुपये (महिला यात्री के मामले में) तक होती है.
Dubai se Ek Baar me kitna gold La sakte hai इन नियमों के अलावा यदि फिर भी यात्री दुबई से सोने के आभूषण लाना चाहते हैं तो उन्हें उस सोने पर कुछ शुल्क चुकाना होता है. इसके अलावा, जो बच्चे एक साल से ज्यादा समय से विदेश में रह चुके हैं, वे दुबई से टैक्स फ्री सोने के आभूषण ले जा सकते हैं, लेकिन वो सोने के सिक्के, बार या बिस्किट ले जाना चाहें तो उन्हें इसकी परमिशन नहीं होती है.
Dubai se Ek Baar me kitna gold La sakte hai
आपने अक्सर ये बात सुनी होगी कि दुबई में सोने की कीमत भारत के मुकाबले काफी सस्ती है, तो बता दें ऐसा नहीं है. टैक्स और बाकी चीजें मिलाकर ये भारतीय रुपयों से ज्यादा ही बैठती है. अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे हो सकता है? तो बता दें कि इन दिनों दुबई में सोने की भाव 263.25 दिरहम है, जो भारतीय रुपयों में 5,969 होता है, वहीं भारत में सोने के भाव देखें तो फिलहाल हमारे देश में 22 कैरेट सोने की कीमत 6,670 रुपये है. अब आप हिसाब देखें तो आपको वहां से यहां सोना लाना महंगा ही पड़ेगा.