10.9 C
Munich
Tuesday, May 30, 2023

Dulha-Dulhan Suhagrat Video: सुहागरात के दिन कपल ने बनाया वीडियो, छोटी गलती से हो गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल-देखें

Must read

Dulha-Dulhan Suhagrat Video: आज के समय में मोबाइल के जितने फायदे हैं, उसी तरह से नुकसान भी हैं. टेक्नोलॉजी ने लोगों की जिंदगी को आसान तो बना दिया है लेकिन कई बार एक छोटी सी गलती सब कुछ तबाह कर देती है. इन दिनों लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाते हैं. अपनी इन्ही हरकतों के कारण वे सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन ने सुहागरात का वीडियो रिकॉर्ड किया. इसके बाद जो हुआ, वह जानकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे.

Dulha-Dulhan Suhagrat Video: इस वक्त वेडिंग सीजन चल रहा है. दूल्हा-दुल्हन के मजेदार वीडियोज इंटरनेट पर जमकर खूब वायरल भी हो रहे हैं. लेकिन ये वीडियो इन सबसे जरा हटके है. यह वीडियो कपल के सुहागरात का है. शायद सुहागरात को स्पेशल बनाने के लिए ही उन्होंने यह रिकॉर्ड किया था लेकिन उनसे लाइव का बटन दब गया और यह इंटरनेट पर वायरल हो गया.

क्या है वीडियो में

Dulha-Dulhan Suhagrat Video: वीडियो में आपको एक नया शादीशुदा कपल नजर आएगा,जो शादी के रीति-रिवाजों के बाद अपने रूम में पहुंचा है. दोनों थके हुए भी दिखाई दे रहें हैं. इसके बाद दुल्हन कैमरे के आगे ही गहने उतारने लग जाती है. पीछे से आकर दूल्हा उसको पकड़ लेता है और हेल्प करने लगता है. इस दौरान वह अपनी दुल्हन के साथ कई बार रोमांटिक भी होता रहता है . वीडियो बन रहा है, यह उनको मालूम है या नहीं, इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन दोनों रोमांस करते हुए इस वीडियो में नजर आते हैं।

Dulha-Dulhan Suhagrat Video:

Dulha-Dulhan Suhagrat Video: दिलचस्प बात यह है कि दुल्हन गहने उतारते हुए काफी थक जाती है और चेयर पर बैठ जाती है. यह देखकर दूल्हा उसकी जूड़ा पिंस को निकालने में जुट जाता है. यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इसको इंस्टाग्राम पर आरुषि राहुल ऑफिशियल नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. कपल के सुहागरात के इस वीडियो की कुछ लोगों ने जमकर तारीफ की तो कुछ लोगों ने आलोचना भी की. कुछ लोगों कपल को बेशर्म तक कह डाला. उन्होंने कहा कि आजकल के कपल्स वायरल होने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

12111/114spot_img

Latest article