नवरात्र के अंतिम दिन महानवमी पर्व पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निजी निवास पहुंचे जहां जगत जननी मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की। वहीं महानवमी पर्व पर हवन और पूजन भी किया।
नवरात्र के अंतिम दिन महानवमी पर्व पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निजी निवास पहुंचे जहां जगत जननी मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की। वहीं महानवमी पर्व पर हवन और पूजन भी किया। हवन पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने नियमानुसार नौ कन्याओं का भी पूजन किया और सभी कन्याओं के पैर धोकर उन्हें तिलक लगाया और अपने हाथों से भोजन परोसा। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उनका पूरा परिवार मौजूद रहा।
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जांजगीर और सक्ति जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत के नामांकन रैली में शामिल होंगे। जिसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जांजगीर और सक्ति जिले में आज नामांकन रैली है। जिसमे छत्तीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा और तमाम कांग्रेस के नेता भी मौजूद रहेंगे। तो वहीं सरकार बनाने के मसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसान उनके साथ है और उनकी सरकार दोबारा बनने वाली है।