ED ने डायरेक्टर दिनेश विजान से की 8 घंटे पूछताछ, सुशांत को फिल्म के लिए दिए गए पैसे को लेकर सवाल-जवाब

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग के ऐंगल की जांच कर रही है। इसी को लेकर सुशांत की फिल्म ‘राब्ता’ के डायरेक्टर दिनेश विजान को पूछताछ के लिए ईडी ने सोमवार तलब किया था। वह दोपहर के आसपास ईडी के दफ्तार पहुंचे, जहां उनसे लगभग आठ घंटे लंबी पूछताछ हुई।

ईडी ने दिनेश विजान को खुद पेश होने के लिए कहा था
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के अनुसार, इस समय ईडी सुशांत सिंह राजपूत को उनकी फिल्मों के लिए दिए पारिश्रमिक की जांच कर रही है, जिसके लिए दिनेश विजान को अधिकारियों के सामने खुद पेश होने के लिए कहा गया था।

दिनेश विजान की सुशांत के साथ दो फिल्मों की बात
कहा जा रहा है कि दिनेश विजान और सुशांत सिंह राजपूत दो फिल्मों को साथ करने की बातचीत कर रहे थे। हालांकि, ‘राब्ता’ के बाद दूसरी फिल्म नहीं बन पाई। इसको लेकर ईडी के अधिकारी डायरेक्टर से दूसरी फिल्म के लिए संभावित पैसे के लेन-देन की जांच कर रहे हैं। जिसके लिए उन्हें फिर से बुलाया जा सकता है।

कुछ और फिल्ममेकर्स से हो सकती है पूछताछ
इससे पहले फिल्ममेकर रूमी जाफरी से भी ईडी ने पूछताछ की थी। रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने वाले और कुछ फिल्ममेकर्स से जल्द ही पूछताछ की जा सकती है।

सुशांत केस में जांच कर रहीं तीन एजेंसियां
बताते चलें कि सुशांत केस में सीबीआई और ईडी के अलावा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ड्रग ऐंगल की जांच कर रहा है। ड्रग्स की खरीद-फरोख्त के लिए रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती सहित कई अन्य लोगों को एनसीबी गिरफ्तार कर चुकी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours