ED Raid Latest News in Hindi: ED वालों के घर ही पड़ गया ED का छापा, 500 करोड़ रुपए हेराफेरी के मामले में साहब गिरफ्तार

1 min read

लखनऊ: ED Raid at Home of Ex ED Officer  प्रवर्तन निदेशालय की मुंबई शाखा ने मंगलवार को देर रात लखनऊ में भारतीय राजस्व सेवा वर्ष 2008 बैच के अधिकारी सचिन बालासाहेब सावंत को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें बुधवार को मुंबई की अदालत में पेश किया गया है, जहां से उन्हें पांच जुलाई तक ईडी की हिरासत में देने के आदेश दिए गए हैं। सावंत जब मुंबई में ईडी में थे तब डायमंड कंपनी की 500 करोड़ रुपए की हेराफेरी में संदिग्ध पाया गया था। सावंत के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतें हुई थीं। इसी को लेकर ईडी टीम मुंबई से लखनऊ पहुंची थी।

Read More: Romance in Delhi Metro: इतनी ही ठरक है तो घर जाकर मिटाओ…’ ट्रेन में खुल्लमखुल्ला रोमांस कर रहे युवक-युवती को आंटियों ने हड़काया, वीडियो वायरल

ED Raid at Home of Ex ED Officer  लखनऊ में तैनात ईडी के अधिकारियों ने बताया कि सावंत लखनऊ में कस्टम व जीएसटी निदेशालय में बतौर एडिशनल डायरेक्टर तैनात थे। उनके खिलाफ ईडी ने मनी लाण्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। दरअसल, सावंत लखनऊ स्थानांतरित होने से पहले मुंबई में जोन-दो में बतौर डिप्टी डायरेक्टर तैनात थे। आरोप हैं कि ईडी मुंबई में तैनात रहते हुए उनकी एक हीरा व्यापारी द्वारा 500 करोड़ रुपये गैरकानूनी तौर पर ट्रांस्फर करने के मामले में संदिग्ध भूमिका रही।

Read More: Toor Dal Price 1KG: जनता की झोली में आने वाली है एक और महंगाई की मार, टमाटर के बाद अब अरहर दाल 200 रुपए किलो!

ED Raid at Home of Ex ED Officer

ED Raid at Home of Ex ED Officer  ईडी ने इसी मामले में मंगलवार को सावंत के दो ठिकानों पर लखनऊ व मुंबई में एक साथ छापेमारी की। यह छापेमारी सीबीआई द्वारा सावंत के खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति कमाने की छानबीन में पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद की गई। सीबीआई ने उनके खिलाफ जांच में पाया था कि सावंत के पास लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में शहीद पथ पर शालीमार वनवर्ल्ड अपार्टमेंट में आलीशान मकान है। सावंत के खिलाफ हीरा व्यापारी के केस में की जा रही विवेचना के एक अभियुक्त ने ही शिकायत की थी। इस अभियुक्त को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था।

Read More: CG Police Transfer: ASI समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का तबादला, यहां देखिए पूरी लिस्ट

ED Raid at Home of Ex ED Officer  सीबीआई ने सावंत के खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में जांच कर पाया था कि वर्ष 2011 से 2020 के बीच उनके पास कुल अर्जित आय से 204 फीसदी ज्यादा संपत्ति है। साथ ही सावंत द्वारा स्थापित की गई एक कंपनी के नाम 1.02 करोड़ रुपये का मकान भी है। उनके पिता जो पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं, इस कंपनी में निदेशक हैं। सावंत के पास बीएमडब्ल्यू कार के अलावा अन्य बेशकीमती वस्तुएं भी पाई गई हैं।

Read More: PM Modi इस वजह से दो कदम आगे हैं Rahul Gandhi से, जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन

ED Raid at Home of Ex ED Officer  ईडी ने सावंत के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई इसी सिलसिले में की थी ताकि हीरा कंपनी द्वारा अवैध ढंग से ट्रांस्फर की गई रकम का पता लगाकर उसे जब्त किया जा सके। ईडी इसकी भी जांच कर रही है कि क्या रकम को ट्रांस्फर कर सावंत ने करोड़ों की संपत्ति बनाई।

शादी के बाद भी कई दिनों तक दुल्हन करती रही सेक्स से इनकार, जबरन टच किया किया तो सच ने उड़ा दिए दूल्हे के होश

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours