वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया के धुर विरोधी टीम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इन 2 युवा खिलाड़ियों ने अचानक लिया संन्यास

1 min read

Ehsan Adil Hammad Azam Announce retirement भारत में इस साल विश्व कप 2023 (World Cup 2023) खेला जाना है. जिसका शेड्यूल आईसीसी द्वारा जारी कर दिया है. जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. जबकि पाकिस्तान और भारत के बीच 15 अक्टूबर को हाइवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है. लेकिन उससे पहले पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि खिलाड़ियों ने संन्यास की घोषणा कर PCB को टेंशन में डाल दिया है.

World Cup 2023: इन 2 खिलाड़ियों लिया संन्यास

Ehsan Adil and Hammad Azam

Ehsan Adil Hammad Azam Announce retirement विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को जानकारी दी है कि तेज गेंदबाज एहसान आदिल (Ehsan Adil) और ऑलराउंडर हम्माद आजम (Hammad Azam) के संन्यास ऐलान कर दिया.

Ehsan Adil Hammad Azam Announce retirement

Ehsan Adil Hammad Azam Announce retirement दोनों खिलाड़ी लंबे समय से बाहर चल रहे उन्हें पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) में मौका नहीं दिया जा रहा है. दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना आखिरी मुकाबला पाक टीम के लिए 2015 में खेला था. पाक मीडिया के अनुसार ये दोनों खिलाड़ी इस महीने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के उद्घाटन सत्र में एमआई न्यूयॉर्क के लिए एक्शन में होंगे.

Ehsan Adil और Hammad Azam का ऐसा रहा करियर

Ehsan Adil and Hammad Azam 2
Ehsan Adil and Hammad Azam

Ehsan Adil Hammad Azam Announce retirement किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे मुश्किल समय होता हैं क्रिकेट से संन्यास लेना. लेकिन किसी ना किसी दिन हर खिलाड़ी को इस दिन से गुजरना पड़ता है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज एहसान आदिल (Ehsan Adil) और ऑलराउंडर हम्माद आजम (Hammad Azam) ने 9 जुलाई क्रिकेट को अलविदाकह दिया है. अब वह कभी पाक जर्सी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

Ehsan Adil Hammad Azam Announce retirement एहसान आदिल के करियर की बात करें तो फरवरी 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया उन्होंने साल 2015 तक 2टेस्ट और6एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें दोनों प्रारूपों में क्रमशः 5 और 4 विकेट चटकाए थे. जबकि 32 साल के हम्माद आजम (Hammad Azam) ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. लेकिन उन्हें  ज्यादा मौके नहीं मिल सकें. जिसकी वजह से हम्माद आजम ने 11 वनडे और 5 टी20 मैच ही खेल सकें. जिसमें क्रमस: 80 और 34 रन बनाए.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours