3.5 C
Munich
Monday, March 27, 2023

जल्द ही इस शख्स के साथ शादी करेंगी जानी मानी एक्ट्रेस, शादी की तारीखों को लेकर कही ये बात

Must read

Eijaz Khan and Pavitra Punia marriage fix टीवी के जाने माने कपल एजाज खान और पवित्रा पुनिया जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं। ‘बिग बॉस’ के घर से शुरू हुई अपनी लव स्टोरी को जल्द ही एजाज खान और पवित्रा पुनिया अगले पड़ाव पर लेकर जाने के लिए तैयार हैं। दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं और कुछ समय पहले ही एजाज खान ने पवित्रा पुनिया को शादी के लिए प्रपोज भी किया था। जिसके बाद यह बात कंफर्म हो गई थी कि, दोनों अब जल्द ही शादी करेंगे।

Eijaz Khan and Pavitra Punia marriage fix  एक इंटरव्यू में पवित्रा पुनिया ने अपनी शादी की तारीख को लेकर बातचीत की। पवित्रा पुनिया ने कहा कि दोनों जल्द ही शादी से जुड़ी सारी चीजों को फाइनल करेंगे। हालांकि, शादी की तारीख के के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक डेट फाइनल नहीं हुई है।


पवित्रा पुनिया ने यह भी कहा कि वो और एजाज अचानक भी शादी कर सकते हैं। इंटरव्यू में पवित्रा पुनिया ने कहा- ‘हम शादी को लेकर किसी तरह की प्लानिंग करने के मूड में नहीं हैं। शादी को लेकर हमारा मकसद साफ है। हम सगाई की तरह अचानक शादी करेंगे और सभी को इसकी खबर लग जाएगी। हम इसको लेकर कोई खास प्लान नहीं कर रहे हैं।’

साथ ही पवित्रा पुनिया ने कहा- ‘जब होना होगा तो हो शादी हो ही जाएगी। शादी के बारे में मैं खुद सभी लोगों जानकारी दूंगी खासकर जब सब कुछ फाइनल हो जाएगा। इससे पहले मैं तारीख को लेकर कोई बात नहीं कहना चाहती हूं।’

बता दें कि, एजाज खान और पवित्रा पुनिया ‘बिग बॉस 14’ में नजर आए थे। ‘बिग बॉस’ के घर से ही दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है और दोनों अक्सर साथ-साथ नजर भी आते हैं। दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आती है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

12111/114spot_img

Latest article