बैतूल: Election Commission Change Date चुनाव आयोग ने एक उम्मीदवार की मौत के बाद मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर होने वाले लोकसभा चुनाव को बुधवार को स्थगित कर दिया, यहां 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना था। इसके साध ही आयोग ने यहां मतदान के लिए नई तारीख की घोषणा भी कर दी, अब यहां 7 मई को वोट डाले जाएंगे।
Election Commission Change Date इस बारे में जानकारी देते हुए आयोग ने बताया 9 अप्रैल को बैतूल सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अशोक भलावी की मृत्यु हो गई, जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 52 के तहत चुनाव स्थगित कर दिया गया है। इस सीट पर चुनावी प्रक्रिया अब तीसरे चरण में 7 मई को होगी। इस बारे में जारी एक प्रेस नोट में आयोग ने कहा, ‘लोकसभा आम चुनाव 2024 के तीसरे चरण (7 मई) में मध्य प्रदेश के 29-बैतूल (एसटी) संसदीय क्षेत्र में स्थगित मतदान कराने का फैसला लिया गया है।’
स्थगित हो सकता है चुनाव
Election Commission Change Date आयोग के नियमों के मुताबिक यदि किसी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय या राज्य स्तरीत पार्टी के प्रत्याशी की मृत्यु मतदान से पहले हो जाती है, तो पार्टी को नए उम्मीदवार को ढूंढने और मैदान में उताने की अनुमति देने के लिए चुनाव स्थगित कर दिया जाता है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी है।
Election Commission Change Date दूसरी बार मिला था बसपा का टिकट
Election Commission Change Date इससे पहले मंगलवार 9 अप्रैल को अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित बैतूल सीट से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का निधन हो गया था। उन्हें सीने में दर्द और बैचेनी की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। भलावी लगातार दूसरी बार इस सीट से बसपा उम्मीदवार थे। पिछली बार भी उन्होंने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में 19 अप्रैल से 1 जून तक मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।