भिलाई। Electric two-wheeler blast सरकार लगातार इको फ्रेंडली इलेक्ट्रॉनिक विकल के उपयोग को बढ़ावा दे रही है, लेकिन यह इलेक्ट्रॉनिक विकल दुर्घटना का कारण भी बन रहे हैं। ऐसा ही एक मामला भिलाई के हाउसिंग बोर्ड स्थित कैलाश नगर के एकता चौक में सामने आया है। जहां पर वाहन मालिक विश्वनाथ जायसवाल के भाई ने ड्यूटी जाने से पहले सुबह 4 बजे अपने टू व्हीलर को चार्ज में लगाया। लेकिन कुछ मिनट बाद हुए एक धमाके के साथ गाड़ी में आग लग गई।
Electric two-wheeler blast in Bhilai आग इतनी भयंकर थी कि बगल में खड़ी कार को भी अपनी चपेट में ले लिया ब्लास्ट की आवाज सुनकर वाहन मालिक और उनका परिवार बाहर निकला जैसे तैसे आग बुझाई इसी दौरान हेल्पलाइन नंबर 112 में भी फोन किया पर वहां कोई रिस्पांस नहीं मिला। कार में बढ़ती आग देख परिजनों ने कार को गैरेज से बाहर निकाला तभी पुलिस थाने को किसी ने सूचना दी और थाने से स्टॉप वहां पहुंचा तब तक आग बुझा दी गई थी।