एलन मस्‍क बने Twitter के नए बॉस: CEO पराग समेत टॉप मैनेजमेंट की कर दी छुट्टी

1 min read

इंटरनेशनल डेस्कः- twitter acquisition टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) अब ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बन गए हैं। एलन मस्क ने अपने ट्विटर बायो में प्लेटफॉर्म के हेड होने का जिक्र किया है। कंपनी के मालिकाना हक मिलते ही मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। मस्क ने ट्विटर के शीर्ष अधिकारियों पर उन्हें गुमराह करने के आरोप लगाए हैं।

ट्विटर से स्पैम बॉट्स की होगी छुट्टी

twitter acquisitionमस्क ने अपने एक बयान में कहा है कि वो ट्विटर पर स्पैम बॉट्स को हराना चाहते हैं। वो एक ऐसी एल्गोरिदम बनाना चाहते हैं जो यह निर्धारित करे, साइट पर मौजूद सामग्री सार्वजनिक रूप से कैसे दिखे। यह निर्धारित किया जा सके। हालांकि मस्क ने अभी तक अपनी इस कार्य योजना को लेकर कोई खास जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।

Read More : जिस जंगल में हो रही थी पोर्न फिल्म की शूटिंग वहां अब स्टूडेंट के साथ गंदी बात करते पकड़े गए ‘गुरुजी’

ट्विटर में बड़ी तादाद पर होगी छटनी

twitter acquisitionएलन मस्क ने साफ कर दिया है कि उनकी योजना कंपनी के कर्मचारियों में कटौती करने की है। जिससे ट्विटर के लगभग 7,500 कर्मचारियों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा। उन्होंने गुरुवार को यह भी कहा था कि उन्होंने अधिक पैसा बनाने के लिए ट्विटर नहीं खरीदा बल्कि मानवता की मदद करने की कोशिश करने के लिए, यह अधिग्रहण सौदा किया है।

Read More : Chhattisgarh : सड़क पर केक काटने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा, IG ने पुलिस अधीक्षकों को दिए निर्देश

twitter acquisition 13 अप्रैल ट्विटर खरीदने का किया था ऐलान

आपको बता दें कि 13 अप्रैल को एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था। उन्होंने इस प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था। उस दौरान उनकी डील होल्ड पर रख दी गई थी। इसके बाद 8 जुलाई को एलन मस्क ने डील खत्म करने का फैसला किया। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने डील को पूरा करने की निर्णय किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours