“एलन मस्क ने मुझसे कहा, मेरे साथ सेक्स करो, घोड़ा ला दूंगा” – एयर होस्टेस ने लगाए गंभीर आरोप

1 min read

Elon Musk स्पेसएक्स (SpaceX) के पूर्व कर्मचारियों ने अपने बॉस एलन मस्क के खिलाफ एयरोस्पेस कंपनी में काम करने के दौरान उनका यौन उत्पीड़न करने का केस दायर किया है. इसके बाद टेक अरबपति मस्क द्वारा कथित यौन शोषण की कई घटनाएं सामने आई हैं. वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक इंटर्न सहित अपने दो कर्मचारियों के साथ यौन संबंध रखने का आरोपी स्पेसएक्स के सीईओ ने सन 2016 में एक फ्लाइट अटेंडेंट के सामने भी अनैतिक कृत्य किया था.

Elon Musk महिला फ्लाइट अटेंडेंट ने आरोप लगाया कि सन 2016 में मस्क ने उसके आपत्तिजनक हरकत की थी और सेक्स के बदले में उसके लिए घोड़ा खरीदने की पेशकश की थी. यह घटना, जो कि बिजनेस इनसाइडर 2022 की रिपोर्ट के बाद सामने आई, स्पेसएक्स की एक फ्लाइट में हुई थी.

प्लेन में मसाज के दौरान आपत्तिजनक हरकत

Elon Musk महिला ने आरोप लगाया कि उड़ान में मसाज के दौरान मस्क ने उसे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया और सेक्स के बदले में घोड़ा देने की पेशकश की थी. महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो कंपनी ने उसकी शिफ्टें कम कर दीं.  मस्क ने फ्लाइट अटेंडेंट के आरोपों का खंडन किया. उन्होंने आरोपों को “पूरी तरह से झूठा” कहा. उन्होंने यहां तक ​​कि सोशल मीडिया पर मजाक करते हुए कहा कि इसे स्कैंडल का “विस्तार” कहा जाना चाहिए. उन्होंने अपने विमान में फ्लाइट अटेंडेंट होने से इनकार किया. हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क ने पूर्व में 2016 के आसपास फ्लाइट अटेंडेंट का इस्तेमाल किया था. साल 2016 वही वर्ष है जब हुई घटना को लेकर महिला ने आरोप लगाया था कि उसे सेक्स के एवज में घोड़ा देने का प्रस्ताव दिया था.

Elon Musk स्पेसएक्स की सीओओ ने किया बचाव

स्पेसएक्स की प्रेसीडेंट और चीफ ऑपरेटिंग आफीसर ग्वेने शॉटवेल ने न्यूज रिपोर्ट के बाद कंपनी को भेजे गए ईमेल में फ्लाइट अटेंडेंट के आरोपों के खिलाफ उनका बचाव किया था. उन्होंने लिखा, “व्यक्तिगत रूप से मेरा मानना ​​है कि आरोप झूठे हैं, ऐसा इसलिए नहीं कि मैं एलन के लिए काम करती हूं, बल्कि इसलिए कि मैंने 20 साल तक उनके साथ मिलकर काम किया है और इन आरोपों जैसा कुछ भी न तो कभी देखा न ही सुना.”

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours