एक और हादसा : ट्रक का टायर फटने से कर्मचारी के उड़े चिथड़े, टुकड़ों में बिखरा शव

1 min read

अंबिकापुर। truck tyre burst: सिटी कोतवाली क्षेत्र में ट्रक का टायर फटने से एक युवक की मौत हो गई है। युवक एक गैराज में काम कर रहा था इसी दौरान यह हादसा हुआ। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि युवक के शरीर को चीथड़े उड़ गए।

जानकारी के मुताबिक, झारखंड के गढ़वा निवासी मुन्ना चंद्रवंशी शहर के नमनाकला में रिंग रोड पर एक बॉडी गैराज में करीब 15 साल से काम कर रहा था। रविवार दोपहर गैराज में खड़े एक ट्रक का टायर तेज धमाके के साथ फट गया। आवाज सुनकर अन्य कर्मचारी दौड़कर मौके पर पहुंचे तो मुन्ना का शव टुकड़ों में बिखरा पड़ा था। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

truck tyre burst: विस्फोट से ‎कर्मचारी मुन्ना चंद्रवंशी को तेज‎ झटका लगा। जिससे मुन्ना हवा में उड़ता हुआ पास खड़े दूसरे ट्रक से टकराया और उसके शव के चीथड़े उड़ गए। सीने और‎ पेट का हिस्सा पूरी तरह बाहर‎ निकल कर पड़ा था। हाथ, पैर भी फट‎ गए थे। मुन्ना के शव को पुलिसकर्मियों ने कपड़े की मदद से समेटा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।टायर कैसे‎ फटा अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया‎ है। फिलहाल हादसा कैसे हुआ है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours