Chhattisgarh: बीजापुर में नक्सलियों और सु़रक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़, असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, एक जवान घायल..

1 min read

बीजापुरः- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में सर्चिंग पर निकले जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में एक असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गया है। वहीं एक जवान के घायल होने की भी खबर है।

मामले की जानकारी देते हुए आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि बसागुड़ा थाना क्षेत्र के पुटकेल के जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ 168 बटालियन का असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गया। इस दौरान एक जवान भी गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के मुताबिक, जिले के बसागुड़ा थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवान देर रात सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान पुटकेल के जंगलों घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। वहीं, देर रात चली इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की शहीद हो गए। वहीं सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।

आपको बता दें कि बीते दिनों पहले बीजापुर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के चार जवान मंगलवार को नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में जख्मी हो गए। इन जवानों को घटना के तुरंत बाद जिला अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इनमें से 3 को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रैफर कर दिया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours