ENG vs AUS: तीसरे टी-20 में जीत के साथ फिर से रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

1 min read

साउथैम्पटन
ट्वी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रलिया फिर से टी-20 इंटरनैशनल रैंकिग में पहले पायदान पर पहुंच गया है। साउथैम्पटन में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

मंगलवार को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रलिया को 146 रनो का लक्ष्य दिया था, जिसे मेहमान टीम ने 5 विकेट रहते ही हासिल कर लिया। इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने 44 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। मैच जोसेफ लियाम डेनली ने 19 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रलिया की तरफ से ऐडम जांपा ने इंग्लैंड के 2 विकेट लिए।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम ने मिशेल मार्श* (39) और ऐरन फिंच (39) की पारी की बदौलत 19.3 ओवर में ही इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद ने सर्वाधिक ने 3 विकेट लिए । आपको बता दें कि 3 मैचों की इस सीरीज के शुरुआती 2 मैच जीतकर इंग्लैंड ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया पर अजेय बढ़त बना ली थी।

मेजबान टीम ने साउथैम्पटन में पहला टी20 जहां 2 रन से जीता था, वहीं ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 में 6 विकेट से शिकस्त दी थी। दूसरे मैच में जीत के साथ ही इंग्लैंड टी-20 रैंकिंगं में पहले पायदान पर पहुंच गया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours