ENG vs PAK LIVE: चौथा दिन, फॉलोऑन पर पाकिस्तान

साउथैम्पटन
इंग्लैंड के पहली पारी के विशाल स्कोर के सामने अपनी पहली पारी में सस्ते में निपटने वाली पाकिस्तान ने तीसरे टेस्ट मैच में फॉलोऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में सधी हुई शुरुआत की है। यहां एजेस बाउल मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी आठ विकेट पर 583 रनों पर घोषित कर दी थी और फिर के पांच विकेट के दम पर पाकिस्तान को पहली पारी में 273 रनों पर समेट कर फॉलोऑन के लिए बुलाया।

मैच के चौथे दिन सोमवार को पहले सत्र का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 41 रन बना लिए हैं। आबिद अली और शान मसूद की सलामी जोड़ी क्रमश: 22 और 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।

बारिश आने के कारण समय से पहले ही भोजनकाल की घोषणा कर दी गई। पाकिस्तान अभी भी इंग्लैंड से 269 रन पीछे है। पाकिस्तान की पहली पारी तीसरे दिन ही खत्म हो गई थी। मेहमान टीम ने चौथे दिन से अपनी दूसरी पारी शुरू की और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने संयम से खेलते हुए इंग्लैंड को सफलता हाथ नहीं लगने दी।

इंग्लैंड ने एंडरसन, स्टुअर्ड ब्रॉड, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर का इस्तेमाल किया लेकिन चारों गेंदबाज इंग्लैंड को सफलता नहीं दिला पाए। पाकिस्तान के लिए पहली पारी में कप्तान अजहर अली ने 141 और मोहम्मद रिजवान ने 53 रन बनाए। इन्हीं के दम पर मेहमान टीम कुछ हद तक मेजबान टीम के गेंदबाजों का सामना कर सकी, लेकिन यह दोनों भी पाकिस्तान को फॉलोऑन से नहीं बचा सके।

तीसरे दिन का खेल
तीसरे और अंतिम टेस्ट में हार की कगार पर खड़े पाकिस्तान को अब यहां से कोई करिश्मा ही उसे बचा सकता है। वैसे साउथैम्पटन में आज बारिश के भी आसार हैं। पाकिस्तान यह बिल्कुल नहीं चाहेगा की यहां रुकरुक कर खेल खेला जाए। क्योंकि इससे पारी की हार को बचाने की उसकी कोशिशों को और झटका लगेगा। इंग्लिश बोलर इन हालात में और भी खतरनाक हो सकते हैं। रविवार को पाकिस्तान की पहली पारी 273 रन पर सिमट गई।

इस पारी में कप्तान अजहर अली (141*) और विकेटकीपर रिजवान (53) के अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका। इस बीच सीनियर इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की निगाहें अपने 2 विकेट और लेने पर टिकी होंगी, जिससे वह 600 टेस्ट विकेट का मुकाम छू सकें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours