ENG vs WI: दूसरे टेस्ट में भी ब्रॉड का खेलना तय नहीं

1 min read

साउथैम्पटनइंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की वापसी की गारंटी देने से इनकार कर दिया। उन्होंने सोमवार को कहा कि सिलेक्शन के विकल्प खुले हैं। ब्रॉड को सीरीज के पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह नहीं दी गई थी जिसे मेहमान टीम ने रविवार को साउथैम्पटन में जीत लिया।

इस तेज गेंदबाज ने मैच के दौरान इंटरव्यू देते हुए कहा था कि वह हताश, निराश और नाराज हैं। दूसरा टेस्ट मैनचेस्टर में गुरुवार से शुरू होगा और इंग्लैंड अपने गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव करते हुए ब्रॉड को मौका दे सकता है जो 485 विकेट के साथ देश के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं।

देखें,

सिल्वरवुड ने हालांकि कोई भी प्रतिबद्धता जताने से इनकार कर दिया। यह पूछे जाने पर कि क्या ब्रॉड को मौका दिए जाने की संभावना है, सिल्वरवुड ने कहा, ‘इस टीम में कुछ भी तय नहीं है, जैसा कि हमने देखा और लोग अपने स्थान के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं। सभी पर विचार किया जाएगा।’

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के तेज गेंदबाजी आक्रमण में मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और जिमी एंडरसन को शामिल किया था। वुड दो पारियों में सिर्फ दो विकेट चटका पाए और अगर ब्रॉड की टीम में वापसी होती है तो उन्हें बाहर होना पड़ सकता है। इसके अलावा इंग्लैंड एंडरसन को आसान भी दे सकता है जो पिछले साल चोटिल हो गए थे और टीम प्रबंधन शायद उन्हें लगातार तीन मैच खिलाने का जोखिम नहीं ले।

तीसरा टेस्ट 24 जुलाई से खेला जाएगा। सिल्वरवुड ने कहा, ‘कुछ खिलाड़ियों को जकड़न की समस्या है, जैसे आप कल्पना कर सकते हो। मैं उनसे मिला हूं और वे ठीक लग रहे हैं। संभवत: ट्रेनिंग के बाद तस्वीर साफ होगी।’

सोमवार को साउथैम्पटन से मैनचेस्टर रवाना होने से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों का कोरोना वायरस टेस्ट भी हुआ। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेलने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट मैनचेस्टर में टीम से जुड़ेंगे और दूसरे टेस्ट में खेलेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours