क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

1 min read

England fast bowler Steven Finn retires एक स्टार तेज गेंदबाज ने अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस खिलाड़ी ने 18 साल के शानदार करियर को अलविदा कह दिया है. ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहा था, जिसके चलते उसने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. इस खिलाड़ी ने साल 2017 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था.

Read More: प्रेग्नेंट है सीमा हैदर? खुद ने किया ये खुलासा, कहा- मैं बताना भी नहीं चाहती..लेकिन..

England fast bowler Steven Finn retires इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन (Steven Finn) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. तीन बार के एशेज सीरीज विजेता रहे स्टीवन फिन ने एक बयान में पुष्टि की कि कई चोटों के कारण उन्होंने अपने करियर को अलविदा कह दिया है. स्टीवन फिन (Steven Finn) ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा, ‘आज मैं तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं. मैं पिछले 12 महीनों से अपने शरीर के साथ लड़ाई लड़ रहा हूं और मैंने हार मान ली है.’

Read More: स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ा फेरबदल, एक साथ 51 राज्य वन सेवा अधिकारी हुए इधर से उधर, देखें लिस्ट

स्टीवन फिन (Steven Finn) ने आगे कहा, ‘2005 में मिडिलसेक्स के लिए डेब्यू करने के बाद से मैं अपने व्यवसाय के रूप में क्रिकेट खेलने में सक्षम होने के लिए अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली महसूस करता हूं. यात्रा हमेशा आसान नहीं रही है, लेकिन फिर भी मुझे यह पसंद है. इंग्लैंड के लिए 36 टेस्ट सहित 125 मैच खेलना मेरे सपने से कहीं बढ़कर है. मैं ससेक्स क्रिकेट को पिछले 12 महीनों में उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, विशेष रूप से और पिछले सीजन की शुरुआत में क्लब में मेरा तहे दिल से स्वागत करने के लिए.’

स्टीवन फिन का शानदार इंटरनेशनल करियर

34 साल के स्टीवन फिन (Steven Finn) ने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 36 टेस्ट, 69 वनडे और 21 टी20 मैच खेले. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ही अपना कमाल दिखाया और 2010-11 की एशेज में इंग्लैंड की जीत में 14 विकेट लिए. उन्होंने 2015 एशेज में इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे अधिक 12 विकेट भी लिए थे. कुल मिलाकर, उन्होंने टेस्ट में 125, वनडे में 102 और टी20 में 27 विकेट हासिल किए.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours