Escort service के नाम पर ऑनलाइन सेक्स रैकेट, फोटो भेजकर करते हैं सौदेबाजी, पढ़िए ग्राहक और दलाल का वाट्सअप चैट

1 min read

अलवर: राजस्थान में जयपुर और अलवर सहित कई शहरों में बड़े स्तर पर ऑनलाइन सेक्स रैकेट चल रहा है। सोशल मीडिया और वेबसाइट के जरिए ‘एस्कार्ट सर्विस’ के नाम पर ग्राहकों को लड़कियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। दलाल व्हाट्स-एप पर ग्राहकों को लड़कियां की फोटो भेज रहे हैं। कॉल गर्ल सलेक्ट कराने के बाद रेट बताते हैं। इसके बाद होटल और लड़कियां उपलब्ध करा रहे हैं। पत्रिका टीम ने ट्वीटर पर ‘एस्कॉर्ट सर्विस’ के अकाउंट से दलाल के मोबाइल नम्बर लेने के बाद बोगस ग्राहक बनकर बातचीत की तो इस ऑनलाइन सेक्स रैकेट का पूरा जाल सामने आ गया।

आधे पेमेंट के बाद देते हैं सर्विस
इस ऑनलाइन सेक्स रैकेट से जुड़े दलाल ग्राहकों से व्हाट्स-एप पर लड़कियों के फोटो भेज सौदेबाजी तो कर लेते हैं, लेकिन होटल और लड़कियां ग्राहकों से अपने बैंक खाते में आधा पेमेंट जमा कराने के बाद ही उपलब्ध कराते हैं। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए दलाल ऐसा करते हैं। बैंक अकाउंट में आधा पैसा जमा कराने से पहले ग्राहक को होटल का नाम तक नहीं बताते हैं। शेष पेमेंट ग्राहक से होटल में लेते हैं।

एस्कॉर्ट सर्विस अकाउंट पर दिए मोबाइल नम्बर फोन किया तो दलाल ने व्हाट्स-एप पर बात करने को कहा। इसके बाद दलाल ने व्हाट्स-एप चैटिंग और कॉलिंग के माध्यम से पूरी सौदेबाजी की। दलाल व्हाट्स-एप पर सौदेबाजी इसलिए करते हैं, ताकि उनकी बातचीत रेकॉर्ड नहीं हो।

दलाल से व्हाट्स-एप पर हुई बातचीत
बोगस ग्राहक : हाय, मैं अलवर से।
दलाल : कब चाहिए?

बोगस ग्राहक : आज हो जाएगा क्या?
दलाल : हां, सर आज अवेलेबल हो जाएगा। सर्विस आज लेनी है तो सलेक्शन करवा देता हूं। सलेक्शन के बाद आपको हाफ पेमेंट से बुकिंग कराना रहेगा।

बोगस ग्राहक : ठीक है।
दलाल : लोकेशन बताओ?

बोगस ग्राहक : अलवर में।
दलाल : सलेक्शन के बाद पेमेंट ऑनलाइन करना होगा। अगर कैश पेमेंट कराना हो तो पहले ही बता देना। जिससे कि आपका और मेरा टाइम ना बिगड़े।

बोगस ग्राहक : कोई गड़बड़ तो नहीं होगी।
दलाल : टेंशन मत लीजिए, कोई गड़बड़ नहीं होगी, हमारी पुलिस से पूरी सेटिंग है।
बोगस ग्राहक : ओके, फोटो भेजिए।
दलाल : (26 लड़कियों के फोटो भेजने के बाद) आपको जो भी फोटो पसंद है उसका फोटो मुझे सेंड करो।

बोगस ग्राहक : ये सब अलवर में अवेलेबल हैं।
दलाल : यस, आपको जो भी मैडम पसंद है मुझे उनका फोटो वापस करो।

बोगस ग्राहक : (एक फोटो वापस भेजने के बाद) रेट क्या है?
दलाल : दो-तीन घंटे के लिए 5 हजार और पूरी नाइट के लिए 10 हजार रुपए। यह लिखते हुए दलाल ने अकाउंट नम्बर और आईएफएससी कोड भी भेजा।

बोगस ग्राहक : आना कहां होगा? बैंक अकाउंट में पैसा जमा कराने के बाद सर्विस की क्या गारंटी है?
दलाल : सर, आप उसका टेंशन मत लो। आपको 110 प्रतिशत सर्विस मिलेगी। ये विक्की राजपूत की जुबान है। आप पेमेंट करोगे ना उसके तुरंत बाद आपको होटल का डिटेल मिलेगा। उसी होटल पर आपको आना रहेगा।

बोगस ग्राहक : होटल बताओ, अगर दूर हुई तो आज नहीं आ पाएंगे।
दलाल : सर, ज्यादा दूर नहीं रहेगा। रेलवे स्टेशन के आसपास ही रहेगा।

शहर के बीचों-बीच अवैध कारोबार
एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर सोशल मीडिया और वेबसाइट के जरिए कई बड़े शहरों में ऑनलाइन सेक्स रैकेट चल रहा है। दलाल किसी भी शहर में ग्राहकों को लड़कियां उपलब्ध करा देते हैं। हैरत की बात है कि दलाल बड़े ही बेखौफ होकर शहर के बीचों-बीच जैसे कि रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड आदि के आसपास के होटलों में लड़कियां उपलब्ध कराने की बात कहते हैं। जब दलाल से बातचीत की उसने अलवर शहर में भी लड़कियां उपलब्ध कराने की बात कही। साथ ही व्हाट्स-एप पर 26 कॉल गर्ल के फोटो भी भेज दिए।

वेबसाइट पर खुलेआम प्रचार
सेक्स रैकेट माफिया ग्राहकों को लुभाने के लिए वेबसाइट पर खुलेआम अपने इस धंधे का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। वेबसाइट पर महिलाओं के अश्लील फोटो लगाकर उनकी रेट भी लिखे हुए हैं। वेबसाइट पर ग्राहकों को सुरक्षा की गारंटी भी दे रहे हैं। इस वेबसाइट के जरिए बुकिंग भी की जाती है। बुकिंग के लिंक से दलाल को मोबाइल नम्बर जुड़ा हुआ है। इस लिंक पर क्लिक करने से सीधे दलाल से सम्पर्क हो जाता है।

इन शहरों में चल रहा धंधा
ये दलाल सोशल मीडिया और वेबसाइट के जरिए के राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, बाड़मेर, बीकानेर, अलवर, अजमेर, ब्यावर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, सवाई माधोपुर, बीकानेर, सीकर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, पाली, गंगानगर, नागौर, राजसमंद व माउंट आबू में एस्कॉर्ट सर्विस उपलब्ध कराने की बात कहते हैं। इसके अलावा दिल्ली, चंडीगढ़, ग्वालियर, कानपुर, लखनऊ, पुणे, वड़ोदरा सहित कई राज्यों के बड़े शहरों में ये ऑनलाइन सेक्स रैकेट चल रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours